पंजाब बेवरेजेस एसोसिएशन ने की एमएसएमई के डायरेक्टर से बैठक

सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग उपक्रम भारत सरकार के डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने पंजाब भाजपा एमएसएमई के संयोजक सुभाष डावर से पंजाब बेवरेजस एसोसिएशन की ओर से प्रधान प्रशांत गंभीर की अगुआइ में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 07:55 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 07:55 PM (IST)
पंजाब बेवरेजेस एसोसिएशन ने की  एमएसएमई के डायरेक्टर से बैठक
पंजाब बेवरेजेस एसोसिएशन ने की एमएसएमई के डायरेक्टर से बैठक

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग उपक्रम भारत सरकार के डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने पंजाब भाजपा एमएसएमई के संयोजक सुभाष डावर से पंजाब बेवरेजस एसोसिएशन की ओर से प्रधान प्रशांत गंभीर की अगुआइ में बैठक की। एसोसिएशन के सदस्यों ने डायरेक्टर राकेश गुप्ता को पंजाब के स्वदेशी पेय पदार्थ बनाने वाले छोटे उद्योगों को पेश आ रही दिक्कतों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मल्टीनेशनल कंपनियों की मिलीभगत से जीएसटी विभाग द्वारा गत 17 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक में इन पेय पदार्थों पर जोकि सरकार द्वारा जारी पूर्व दिशा निर्देशों के तहत जिनकी जीएसटी की दर 12 फीसद थी में संशोधन कर 28 प्रतिशत का प्रस्ताव कर सरकार को भेज कर गुमराह किया। जिसकी वजह से केंद्र सरकार की ओर से बेवरेजेस उत्पादों पर जो पहले 12 फीसद जीएसटी दर थी उसे बढ़ाकर 28 फीसद कर दिया गया है जोकि उन्हें मल्टीनेशनल कंपनियों से मुकाबला करने के लिए बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए उन्होंने एक मांग पत्र वित्त मंत्री भारत सरकार के नाम डायरेक्टर राकेश गुप्ता को दिया। राकेश गुप्ता ने एसोसिएशन के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि वह इन सूक्ष्म उद्योगों को आ रही परेशानियों के लिए मंत्री नारायण राणे से मुलाकात कर इस मसले को उठाएंगे और साथ ही वित्त मंत्री से बढ़ाई गई जीएसटी की दरों को रिवर्स करने या उसमें संशोधन करने की अपील भी करेंगे। इस अवसर पर रविद्र सिंह पदम, हिमांशु गोयल, ललित, सुखचैन सिंह, सोनू गोयल, हरजीत सिंह, रजनीश गोयल, सौरभ मुंजाल, अशोक जैन, एसबी सिंह, वीके मेहता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी