मंत्री बाजवा बोले-सिद्धू दा अपणा घर चाहे काले झंडे लाउण चाहे चिट्टे

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा ने नवजोत सिद्धू द्वारा अपने पटियाला व अमृतसर स्थित निवास स्थानों पर 25 मई से किसान आंदोलन के समर्थन में काले झंडे लगाने के एलान पर कहा कि ओहनां दा अपणा घर चाहे काले झंडे लाउण चाहे चिट्टे..।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 12:30 AM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 12:30 AM (IST)
मंत्री बाजवा बोले-सिद्धू दा अपणा घर चाहे काले झंडे लाउण चाहे चिट्टे
मंत्री बाजवा बोले-सिद्धू दा अपणा घर चाहे काले झंडे लाउण चाहे चिट्टे

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा ने नवजोत सिद्धू द्वारा अपने पटियाला व अमृतसर स्थित निवास स्थानों पर 25 मई से किसान आंदोलन के समर्थन में काले झंडे लगाने के एलान पर कहा कि ओहनां दा अपणा घर चाहे काले झंडे लाउण चाहे चिट्टे..। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने किसानों को कोविड-19 का हवाला देते हुए धरना स्थगित करने की अपील की थी। इसके बाद जहां किसानों ने अपील को दरकिनार किया वहीं सिद्धू ने सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर काले झंडे लगाने का एलान कर दिया। बाजवा ने सोमवार शाम बस्सी पठाना में यह टिप्पणी की। वे जरखेला खेड़ी में एक किसान द्वारा डेयरी के धंधे को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने आए थे। विधायक परगट सिंह द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों में कैप्टन के सीएम चेहरे पर खड़े किए सवालों का जवाब देते हुए बाजवा ने कहा कि पार्टी हाईकमान तय करेगी कि सीएम चेहरा कौन होगा, परगट नहीं। यह उनकी विचारधारा हो सकती है पार्टी फैसला नहीं। कांग्रेस हाईकमान अपनी सूझबूझ से इस पर अंतिम फैसला लेगी। कांग्रेस में चल रहे कलेश पर मंत्री ने कहा कि यह सब ख्वाहिशें पूरी न होने का नतीजा है। जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनकी ख्वाहिशें बहुत ज्यादा हैं। भगवान उनकी ख्वाहिशों को पूरा करे। कुछ लीडर ज्यादा जल्दबाजी कर रहे हैं। पार्टी में अनुशासन में रहना जरूरी है। इस दौरान मंत्री ने बख्शीश डेयरी फार्मिग का भी दौरा किया और किसानों को सब्सिडी के चेक वितरित किए।

chat bot
आपका साथी