जीपीसी में पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता करवाई

गोबिदगढ़ पब्लिक कालेज की डीएपीओ इकाई ने ड्रग एब्यूज विषय पर पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:33 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:33 PM (IST)
जीपीसी में पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता करवाई
जीपीसी में पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता करवाई

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : गोबिदगढ़ पब्लिक कालेज की डीएपीओ इकाई ने ड्रग एब्यूज विषय पर पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता करवाई। इस मौके पर कालेज प्राचार्य डा. नीना सेठ पजनी मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य और समाज पर नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता फैलाना है। प्रिसिपल ने इस आयोजन के लिए प्रो. भारत भूषण ड्रग एब्यूज प्रीवेंशन अफसर और प्रो. नवनीत भास्कर के प्रयासों की सराहना की। प्रतियोगिता में बीए भाग दूसरा की चेल्सी गुप्ता ने पहला स्थान हासिल किया। बीए भाग तृतीय की रितिका चोपड़ा और बीकाम प्रथम की पलक चौबे ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी