प्रदूषण बोर्ड ने उठवाया खुले में फेंकी बायोमेडिकल वेस्ट

लोहा नगरी मंडी गोबिदगढ़ के इंडोर स्टेडियम में खुले में फेंकी जा रही बायोमेडिकल वेस्ट का मुद्दा दैनिक जागरण द्वारा उजागर करने के बाद पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हरकत में आया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 11:48 PM (IST)
प्रदूषण बोर्ड ने उठवाया खुले में फेंकी बायोमेडिकल वेस्ट
प्रदूषण बोर्ड ने उठवाया खुले में फेंकी बायोमेडिकल वेस्ट

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब :

लोहा नगरी मंडी गोबिदगढ़ के इंडोर स्टेडियम में खुले में फेंकी जा रही बायोमेडिकल वेस्ट का मुद्दा दैनिक जागरण द्वारा उजागर करने के बाद पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हरकत में आया। बोर्ड की तरफ से वेस्ट डिस्पोज करने वाली कंपनी की टीम भेजकर स्टेडियम से इसे उठवाया गया और बंद गाड़ी में कंपनी के कर्मी वेस्ट लेकर मोहाली प्लांट के लिए रवाना हुए। साथ ही बोर्ड ने इस मामले की जांच शुरू करते हुए उन लोगों की शिनाख्त के प्रयास आरंभ कर दिए है , जिन्होंने खुले में वेस्ट फेंकी थी। भविष्य में वहां दोबारा बायोमेडिकल वेस्ट न फेंकी जाए इसके लिए निगरानी भी रखी जा रही है। बोर्ड के एक्सईएन विजय कुमार ने बताया कि दैनिक जागरण के माध्यम से यह मुद्दा उनके ध्यान में आया था तो तुरंत कंपनी की टीम को मौके पर भेज दिया गया था। वेस्ट की फोटोज उनके पास हैं। वेस्ट में से इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह किस क्लीनिक या अस्पताल वाले की तरफ से फेंकी गई थी। ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

गौरतलब है कि नियम व कानून की धज्जियां उड़ाकर बायोमेडिकल वेस्ट को खुले में फेंका हुआ था। वेस्ट में इंजेक्शन व सीरिजों के साथ-साथ दवाएं भी थीं, जोकि संक्रमण फैलने का कारण बन रही थीं। कंपनी से कांट्रेक्ट न करने वालों की बनाएंगे सूची

पीपीसीबी के एक्सईएन विजय कुमार ने कहा कि जिले में जिन क्लीनिक व अस्पताल वालों ने अभी तक कंपनी से कांट्रेक्ट नहीं किया है, उनकी सूची बनाई जाएगी। इन पर नजर रखेंगे कि वे अपनी बायोमेडिकल वेस्ट को कैसे और कहां डिस्पोज करते हैं। आशंका है कि ऐसे क्लीनिक व अस्पताल वाले ही हों जो कंपनी को वेस्ट न देकर खुले में फेंक रहे हों।

chat bot
आपका साथी