दड़े सट्टे की रेड करने गए पुलिस वालों को पीटा, 14 पर मामला दर्ज

मोहल्ला संत नगर में दड़े सट्टे की रेड करने पहुंची पुलिस पार्टी पर कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने के आरोप में महिलाओं समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Nov 2021 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 01 Nov 2021 07:20 PM (IST)
दड़े सट्टे की रेड करने गए पुलिस  वालों को पीटा, 14 पर मामला दर्ज
दड़े सट्टे की रेड करने गए पुलिस वालों को पीटा, 14 पर मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : मोहल्ला संत नगर में दड़े सट्टे की रेड करने पहुंची पुलिस पार्टी पर कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने के आरोप में महिलाओं समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि इस मारपीट के दौरान चार लोग घायल हो गए।

सिपाही रणदीप सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी गुरदेव सिंह को गुप्त सूचना मिली कि उक्त इलाके में दड़े सट्टे का कारोबार हो रहा है। जिन्होंने रेड कर दड़े सट्टे का सारा सामान घर से कब्जे में ले लिया। इसी दौरान मकान मालिकों समेत किरायेदारों ने पुलिस पर हमला बोलकर सारा कैश छीन लिया और मारपीट करके घायल करने के बाद एक कमरे में बंद करके वीडियो भी बना डाली। सिपाही रणदीप सिंह ने कहा कि उन्हें एसएचओ को बुलाने और पहचान पत्र देखने के बारे में भी कहा, लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी। काफी समय बाद आए पुलिस के अन्य मुलाजिमों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें छुड़ाया और सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।

दूसरी तरफ कथित आरोपित परिवार की महिला गुरप्रीत कौर ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनके घर करीब पैने 10 बजे कुछ व्यक्ति आए जिन्होंने उसके सुसर के साथ हाथापाई की। जब शोर सुनकर किरायेदार व उसका भतीजा आया तो उसके साथ भी हाथापाई करनी शुरू कर दी। जिन्होंने शराब पी रखी थी। इस संबंध में पार्षद रणधीर सिंह हैप्पी को सूचना दी गई तथा जिसके बाद पुलिस आई तो पता चला कि यह मुलाजिम किसी के सिक्योरिटी गार्ड हैं। बहरहाल दोनों पक्ष अपनी अपनी बात को सही ठहरा रहें हैं, जबकि पुलिस मुलाजिमों की शिकायत पर झिलमल सिंह, रणजोध सिंह, गुरप्रीत कौर, मनदीप सिंह व 8-10 नामलूम लोग सभी निवासी संत नगर मंडी गोबिदगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी