पश्चिम बंगाल से लापता हुई किशोरी को किया पुलिस हवाले

जिला बाल सुरक्षा कमेटी ने पश्चिम बंगाल से लापता हुई नाबालिग लड़की को बंगाल पुलिस के हवाले किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:27 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:27 PM (IST)
पश्चिम बंगाल से लापता हुई  किशोरी को किया पुलिस हवाले
पश्चिम बंगाल से लापता हुई किशोरी को किया पुलिस हवाले

संवाद सहयोगी, सरहिद : जिला बाल सुरक्षा कमेटी ने पश्चिम बंगाल से लापता हुई नाबालिग लड़की को बंगाल पुलिस के हवाले किया है। एडवोकेट गगनदीप सिंह, वीरेंद्र कौर व नम्रता शर्मा ने बताया कि 16 वर्षीय गांव चिरागीपारा की नाबालिग लड़की के गुम होने की सूचना उसके परिजनों ने बंसीहारी पुलिस को 28 अगस्त को दी थी। जिस पर बंगाल पुलिस उसकी तलाश करती रही तथा बाद में उसके मोबाइल फोन की लोकेशन फतेहगढ़ साहिब जिले के गांव शाहपुर में होने की जानकारी मिली थी। जिस पर जिला बाल सुरक्षा अधिकारी हरभजन सिंह महमी तथा दूसरे अधिकारियों की टीम ने लड़की को बरामद कर उसे जालंधर के गांधी वनीता आश्रम में भेज दिया था तथा उसके मिलने की सूचना उक्त पुलिस थाना को दी थी। जिसे बुधवार को पश्चिम बंगाल पुलिस के एएसआइ माधव शाह व महिला पुलिस कर्मियों को लड़की को जालंधर आश्रम से साथ ले जाने के कागज उन्हें सौंप दिए। पश्चिम बंगाल पुलिस के एएसआइ माधव शाह ने बताया कि उक्त लड़की घर से बिना बताए चली गई थी। उन्होंने बताया कि वे लड़की को बंगाल चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप देंगे ताकि वह लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर सके।

chat bot
आपका साथी