दड़ा-सट्टा लगते तीन गिरफ्तार

जिला फतेहगढ़ साहिब थानों की पुलिस ने दड़ा-सट्टा लगाने वालों के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 12:04 AM (IST)
दड़ा-सट्टा लगते तीन गिरफ्तार
दड़ा-सट्टा लगते तीन गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, सरहिद : जिला फतेहगढ़ साहिब थानों की पुलिस ने दड़ा-सट्टा लगाने वालों के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए हैं। पहले मामले में थाना फतेहगढ़ साहिब में तैनात हवलदार राजिदर कुमार द्वारा पुलिस पार्टी समेत कार्रवाई करते हुए राधे कृष्ण मंदिर नजदीक आवाज मार कर स्ट्टा लगवा रहे सुदर्शन कुमार निवासी मोहल्ला दयालपुर सरहिद को काबू उसके पास से 1950 रुपये बरामद किए। दूसरे मामले में सहायक थानेदार नेत्र सिंह ने पुलिस पार्टी समेत गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बजाज ट्रेडिग कंपनी सरहिद शहर के बाहर स्ट्टा लगवा रहे धर्मपाल सिंह निवासी मोहल्ला जट्टा सरहिद शहर को गिरफ्तार कर उसके पास से 4240 रुपये बरामद कर थाना फतेहगढ़ साहिब में मामला दर्ज किया। तीसरे मामले में थाना बस्सी पठाना में तैनात सहायक थानेदार राजवंत सिंह ने सलविदर सिंह निवासी मोहल्ला गुरु नानकपुरा बस्सी पठाना को गिरफ्तार उसके पास से 580 रुपये व अन्य सामान बरामद कर थाना बस्सी पठाना में मामला दर्ज किया है।

लापता व्यक्ति का नहर से मिला शव

संवाद सहयोगी, सरहिद : गत 25 जनवरी से लापता व्यक्ति का शव नहर से मिला है। थाना सरहिद के एएसआइ कर्म सिंह ने बताया कि गत 25 जनवरी से मोहन सिंह निवासी गांव सानीपुर लापता था। जिसका शव घनौर के नजदीक गुजरती नहर से मिला। उक्त व्यक्ति दिमागी तौर पर परेशान रहता था। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

घनौर में लगे नाके से कार भगाने वाला गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पटियाला : घनौर थाना इलाके में लगाया पुलिस नाका तोड़कर भागने वाले कार सवार को पुलिस ने काबू कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान मेजर सिंह निवासी गांव बलाणा अंबाला हरियाणा के रूप में हुई है। रोके जाने पर मेजर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ धक्कामुक्की भी की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया। एएसआइ तेजपाल सिंह के अनुसार उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ टी प्वाइंट लोह सिबली में नाका लगा रखा था। वहां पर आरोपित को पुलिस पार्टी ने कार रोकने का इशारा किया लेकिन इसने कार भगा ली। एएसआइ तेजपाल सिंह ने कूदकर अपनी जान बचाई और पीछा कर उसे काबू कर लिया।

chat bot
आपका साथी