धर्मकांटों में चिप लगाकर हेराफेरी करने वाला एक और आरोपित धरा

धर्मकांटों में इलेक्ट्रोनिक चिप लगाकर लोड किए ट्रकों के वजन में हेराफेरी करने के मामले में सीआइए स्टाफ सरहिद की पुलिस ने पांचवें आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 07:19 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 07:19 PM (IST)
धर्मकांटों में चिप लगाकर हेराफेरी 
करने वाला एक और आरोपित धरा
धर्मकांटों में चिप लगाकर हेराफेरी करने वाला एक और आरोपित धरा

संवाद सहयोगी, सरहिद : धर्मकांटों में इलेक्ट्रोनिक चिप लगाकर लोड किए ट्रकों के वजन में हेराफेरी करने के मामले में सीआइए स्टाफ सरहिद की पुलिस ने पांचवें आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान गुरतेज सिंह निवासी सहेमा राजपुरा जिला पटियाला के तौर पर हुई है। सीआइए स्टाफ के एएसआइ सतविदर सिंह ने बताया कि गुरतेज सिंह राजपुरा में एक धर्मकांटे पर आपरेटर है। जिसके पास से पुलिस ने कांटे में लगाई चिप भी बरामद की है। इससे पहले सरहिद सीआइए स्टाफ ने 28 मई को धर्मकांटों में इलेक्ट्रोनिक चिप लगा ट्रकों में कथित तौर पर हेराफेरी कर ठगने के आरोप में सोनू कुमार निवासी बलौंगी जिला मोहाली, मनोज गुप्ता निवासी मोहाली, राज कुमार निवासी अजीजपुर जिला मोहाली तथा विपिन कुमार निवासी मोहाली को गिरफ्तार किया था। जिनको अदालत में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड में लेने पर उनसे पूछताछ दौरान उक्त आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

chat bot
आपका साथी