किसानों ने फाटक बंद करने का किया विरोध

संवाद सूत्र बस्सी पठाना रेलवे विभाग के अधिकारी बस्सी पठाना-मैड़ां पर पड़ते फाटक नंबर 11सी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 04:35 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 04:35 PM (IST)
किसानों ने फाटक बंद करने का किया विरोध
किसानों ने फाटक बंद करने का किया विरोध

संवाद सूत्र, बस्सी पठाना

रेलवे विभाग के अधिकारी बस्सी पठाना-मैड़ां पर पड़ते फाटक नंबर 11सी को बंद करने के लिए क्रेन, जेसीबी और पुलिस पार्टी सहित पहुंचे। स्थानीय लोगों द्वारा फाटक बंद करने का विरोध जताया गया तथा 14 फीट मार्ग को पक्का करने की मांग उठाने लगे।

हरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, रणधीर सिंह और वरिदरपाल सिंह ने बताया कि कुछ माह पहले हलका विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी तथा तत्कालीन एसडीएम पवित्र सिंह की मौजूदगी में रेलवे विभाग द्वारा फाटक बंद करने से पहले उनके घरों, खेतों व डेरों की तरफ जाता 14 फीट रास्ता पक्का करने तथा 22 फीट रास्ता बंद करने की बात कही थी परंतु यह रास्ता पक्का करने से पहले ही रेलवे विभाग के अधिकारी फाटक को बंद करने के लिए पहुंच गए। जिसके कारण उनके घरों व खेतों की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो जाएगा तथा उन्हें भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। लोगों द्वारा जताए गए विरोध को देखते हुए रेलवे विभाग के सहायक मंडल अभियंता डीके बजाज व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिनके द्वारा लोगों को रास्ता पक्का करके देने का भरोसा दिलाया और कहा कि किसानों तथा आम लोगों को किसी भी तरह की मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी