मुलाजिम पेंशनर्स सांझा फ्रंट की भूख हड़ताल शुरू
पंजाब यूटी मुलाजिम पेंशनर्स सांझा फ्रंट ने मांगों को लेकर जिला हेड क्वार्टर पर रोष प्रदर्शन किया।
संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : पंजाब यूटी मुलाजिम पेंशनर्स सांझा फ्रंट ने मांगों को लेकर जिला हेड क्वार्टर पर रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने 10 मार्च तक की जाने वाली क्रमिक भूख हड़ताल भी शुरू की। जिसके तहत आज पहले दिन 51 लोगों का जत्था भूख हड़ताल पर बैठा। जिनमें मुख्य तौर पर प्रदेश कनवीनर ठाकुर सिंह, जिला अध्यक्ष अवतार सिंह चीमा, जगदीश राय, गुरदर्शन सिंह, मनप्रीत कौर, हरविदर सिंह कई शामिल थे।
इस मौके पर अवतार सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार ने वेतन आयोग की रिपोर्ट 31 दिसंबर 2020 तक लागू करने का वादा किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया पर उसे भी लागू नहीं किया। इसके अलावा 108 माह की डीए की किस्तों का बकाया ही मिला है। उन्होंने कहा कि घर-घर रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार भी अपना वादा पूरा करने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करते हुए पुराने सभी बकाया सहित दूसरी मांगे पूरी की जाएं। यह भी मांग की गई कि नई पेंशन नीति रद करके पुरानी पेंशन नीति लागू की जाए, सभी अस्थायी कर्मियों को रेगुलर किया जाए, न्यूनतम वेतन दर 18 हजार रुपये फिक्स की जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने मौजूदा बजट सत्र में उनकी मांगे नही पूरी की तो पांच मार्च को सरकार की अर्थी फूंक प्रदर्शन होगा तथा आठ मार्च को महिला दिवस पर महिलाएं रोष प्रदर्शन करेंगी। इस अवसर पर जसपाल सिंह, धर्मपाल आजाद, हरचंद सिंह, चरण सिंह, खेम सिंह, दर्शन सिंह, जगतार सिंह, ओम प्रकाश, सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।