पटवारियों और कानूनगो ने किया प्रदर्शन

फतेहगढ़ साहिब तहसील के समूह पटवारियों और कानूनगो ने तहसील हेड क्वार्टर पर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 04:35 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 04:35 PM (IST)
पटवारियों और कानूनगो ने किया प्रदर्शन
पटवारियों और कानूनगो ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, सरहिद : फतेहगढ़ साहिब तहसील के समूह पटवारियों और कानूनगो ने तहसील हेड क्वार्टर पर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। मौके पर तहसील अध्यक्ष दीपांशु वडेरा ने बताया कि तालमेल कमेटी की रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब और रेवेन्यु कानूनगो एसोसिएशन पंजाब के आदेश अनुसार तहसील फतेहगढ़ साहिब के 24 हलकों का अधिक चार्ज छोड़ दिया गया है। जिस कारण तहसील फतेहगढ़ साहिब के 104 गांवों में पटवारी नहीं रहे। जिला रेवेन्यू पटवार यूनियन के अध्यक्ष प्रिसजीत सिंह ने बताया कि फतेहगढ़ साहिब में पटवारियों की 118 पोस्टों पर सिर्फ 46 पटवारी काम कर रहे हैं और जिला फतेहगढ़ साहिब के समूह पटवारियों और कानूनगो द्वारा अधिक चार्ज छोड़ने से जिले के 273 गांवों में पटवारी नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि आज से पटवारी और कानूनगो सिर्फ अपने पक्के हलके का ही काम करेगा, जिसकी वह तनख्वाह लेता है।

यूनियन के पंजाब उपाध्यक्ष दविदर कुमार शर्मा और कानूगो एसोसिएशन पंजाब के कानूनी सचिव मोहन सिंह भेडपुरा ने मांग करते हुए कहा कि कम से कम तीन हजार नए पटवारी भर्ती किए जाएं, 2016 में भर्ती हुए 1227 पटवारियों के जांच समय को तीन से घटाकर दो वर्ष करना, ट्रेनिग के डेढ़ वर्ष के समय को जांच समय में शामिल करना, 2004 के बाद भर्ती पटवारियों की पुरानी पेंशन बहाल करना आदि मांगें मानी जाएं। मौके पर तहसीलदार गुरजिदर सिंह को एक मांग पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर हरदीप सिंह, खुशलीन नंदा, हरिदरपाल, प्रीतइंद्र सिंह, डिपल गर्ग, रविदर, मनदीप सिंह, अमनदीप, कोमलप्रीत कौर, राजवीर कौर, नरिदर संधू, रमनदीप सिंह, गुरिदरवीर सिंह, अमनदीप सिंह, मनदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी