अंबाला मंडल में यात्री गाड़ियों का परिचालन शुरू

सरहिद यात्री ट्रेन सेवाओं की श्रेणीबद्ध बहाली में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में 200 ट्रेनों को आज से शुरू किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 12:26 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:15 AM (IST)
अंबाला मंडल में यात्री गाड़ियों का परिचालन शुरू
अंबाला मंडल में यात्री गाड़ियों का परिचालन शुरू

संवाद सहयोगी, सरहिद : यात्री ट्रेन सेवाओं की श्रेणीबद्ध बहाली में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में 200 ट्रेनों को आज से शुरू किया गया है। इसके अलावा 30 ट्रेनों को 12 जून से चलाया जा रहा है। उत्तर रेलवे अंबाला मंडल में आज कुल चार ट्रेनों का आवागमन हुआ, जिनके द्वारा मंडल के 18 स्टेशनों के यात्रियों को इन ट्रेनों के परिचालन से आगमन प्रस्थान की सुविधा प्राप्त हुई। जिसमें चार ट्रेनें अंबाला कैंट, तीन सरहिद, सहारनपुर और यमुनानगर जगाधरी में दो-दो और अंबाला सिटी, राजपुरा, गोबिदगढ़, खन्ना, दोराहा, चंडीगढ़, मोहाली, खरड़, मोरिडा, रोपड़, कीरतपुर, आनंदपुर साहिब, नंगलडैम और ऊना हिमाचल में एक-एक ट्रेन का आवागमन हुआ। राज्य सरकारों के सहयोग से सभी आने जाने वाले यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिग सुनिश्चित की गई। केवल कंफर्म आरक्षण रखने वालों को ही स्टेशन में प्रवेश करने और ट्रेन में चढ़ने की अनुमति थी। सभी यात्रियों को सलाह दी गई कि वे अपने फोन में आरोग्य सेतु एप रखें। एक स्टेशन पर सभी उतरने, डीबोर्डिंग सवार यात्रियों की एक सूची राज्य अधिकारियों को पहले से उपलब्ध कराई जा रही है ताकि प्रत्येक यात्री की ट्रैकिग सुनिश्चित की जा सके। यह सुनिश्चित किया गया था कि यात्रियों के लिए कम से कम एक कैटरिग स्टाल पैक खाद्य पदार्थों को लेने के लिए यात्रियों की सेवा के लिए खुला था। बहुउद्देशीय स्टाल भी उपलब्धतानुसार आज खोले गए जहां से यात्री मास्क, सैनिटाइ•ार, साबुन और दस्ताने आदि खरीद सकते है।

मंडल रेल प्रबंधक गुरिदर मोहन सिंह ने आग्रह किया कि ट्रेनों के साथ यात्रा करते समय सभी यात्रियों को साथी यात्रियों एवम स्वयं की सुरक्षा के लिए स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी