प्रकाश पर्व को समर्पित करवाए पेटिग मुकाबले, सिमरनप्रीत कौर ने हासिल किया पहला स्थान

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित समारोह के तहत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले में स्कूली विद्यार्थियों के मुकाबले करवाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:48 PM (IST)
प्रकाश पर्व को समर्पित करवाए पेटिग मुकाबले, सिमरनप्रीत कौर ने हासिल किया पहला स्थान
प्रकाश पर्व को समर्पित करवाए पेटिग मुकाबले, सिमरनप्रीत कौर ने हासिल किया पहला स्थान

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित समारोह के तहत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले में स्कूली विद्यार्थियों के मुकाबले करवाए जा रहे हैं। जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी प्रभसिमरन कौर ने बताया कि सरकारी मिडिल स्कूल पमौर में पेटिग मुकाबले करवाए गए। जिसमें कक्षा छठी, सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुकाबलों में विजेता विद्यार्थियों को इनाम भी वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि आठवीं कक्षा की छात्रा सिमरनप्रीत कैर ने पहला, सातवीं कक्षा के इंद्रजीत सिंह ने दूसरा और छठीं कक्षा की सिमरनजीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके स्कूल इंचार्ज परमजीत कौर ने बच्चों को बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की जहां बेमिसाल कुर्बानी हर समय अत्याचार के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करते है, वहीं उनकी बाणी भी मार्ग दर्शक है। जिस कारण ऐसे महान गुरुओं बारे नई पीढ़ी को जानकारी देने के लिए पंजाब सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे समारोह बहुत ही प्रशंसनीय कदम है।

chat bot
आपका साथी