माता गुजरी कालेज में करवाया आनलाइन वेबिनार

माता गुजरी कालेज के जुआलोजी विभाग ने स्टार कालेज स्कीम के तहत भारत सरकार के बायोटेक्नोलाजी विभाग की सहायता से जूनोज और सेहत दृष्टिकोण और चुनौतियां विषय पर आनलाइन वेबिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:05 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:05 PM (IST)
माता गुजरी कालेज में करवाया आनलाइन वेबिनार
माता गुजरी कालेज में करवाया आनलाइन वेबिनार

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : माता गुजरी कालेज के जुआलोजी विभाग ने स्टार कालेज स्कीम के तहत भारत सरकार के बायोटेक्नोलाजी विभाग की सहायता से जूनोज और सेहत दृष्टिकोण और चुनौतियां विषय पर आनलाइन वेबिनार करवाया गया। कालेज के डायरेक्टर प्रिसिपल डा. कश्मीर सिंह ने कहा कि जूनोटिक बीमारी के बारे में समझने और इस बीमारी के नियंत्रण के लिए रणनीति विकसित करने के लिए जानवरों, मनुष्य और वातावरण इंटरफेस के लिए एक अच्छी सेहत नीति बनाना बहुत जरूरी है। पहले सेशन में मुख्य वक्ता डा. संजीव कुमार ने जूनोटिक बीमारियों के प्रबंधन में अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण और चुनौतियों के बारे में बताया। दूसरे सेशन के स्पीकर डा. अबी तमीम वणक ने बताया कि किस तरह जोनोसिस को एक बढि़या सेहत नीति से नियंत्रित किया जा सकता है। तीसरे सेशन में डा. पंकज टाका ने विभिन्न जूनोटिक बीमारियों का मुकाबला करने के लिए सेहत नीतियों की पहुंच की महत्ता पर जोर दिया। प्रो. प्रदीप कौर संधू ने उभर रही जूनोटिक बीमारियों को रोकने के लिए भारत में एक सेहत ढांचे को सहयोगी बनाने की जरूरत पर जोर दिया। इस अवसर पर डा. जगदीश सिंह, प्रो. नमिता बेरी, डा. हरप्रीत कौर, डा. गुरप्रीत कौर, प्रो. सोफिया, प्रो. सपना, प्रो. अभय पूनिया, प्रो. हरविदर सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी