भगवान वाल्मीकि जी के दिखाए मार्ग पर चलें : नागरा

गांव जल्ला में भगवान वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव श्रद्धा से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:13 PM (IST)
भगवान वाल्मीकि जी के दिखाए मार्ग पर चलें : नागरा
भगवान वाल्मीकि जी के दिखाए मार्ग पर चलें : नागरा

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : गांव जल्ला में भगवान वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव श्रद्धा से मनाया गया। इस मौके पर विधायक कुलजीत सिंह नागरा समारोह में शामिल हुए। संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर मानवता की भलाई के लिए काम करने चाहिए। मौके पर दविदर सिंह, गुरजंट सिंह, हरमनदीप सिंह, गुरपाल सिंह, सुरजीत सिंह, जसवंत सिंह, जगविदर सिंह, सतपाल सिंह, बावा सिंह, चरनजीत सिंह, सोहन सिंह, जसवीर सिंह, हरमनदीप सिंह, कुलवंत सिंह आदि उपस्थित थे। भगवान वाल्मीकि द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने की जरूरत : रिकू

संवाद सूत्र, बस्सी पठाना : छोटी वाल्मीकि बस्ती मोहल्ला कटहरा बस्सी पठाना में भगवान वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव मनाया गया। इस मौके पर नगर कौंसिल के अध्यक्ष रविदर कुमार रिकू ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने रामायण की रचना करके समाज में आपसी भाईचारक सांझ, एकता और अखंडता का रास्ता दिखाया। जिस पर चलकर ही अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है। इस मौके पर अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर दीप कुमार, मनदीप कुमार, प्रतीक कुमार, लवप्रीत, हरजोत कुमार आदि उपस्थित थे।

कैबिनेट मंत्री काका रणदीप सिंह ने धार्मिक यात्रा में की शिरकत

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : कृषि व किसान भलाई और फूड प्रोसेसिग मंत्री काका रणदीप सिंह नाभा ने अमलोह के मेन बाजार में धार्मिक यात्रा में शिरकत की। इस मौके उन्होंने कहा कि महार्षि वाल्मीकि जी की शिक्षाएं सबके लिए प्रेरणास्त्रोत है और उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर मानवता की सेवा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने रामायण की रचाकर समाज में आपसी भाईचारक सांझ को मजबूत करने और सत्य पर पहरा देने का रास्ता दिखाया है। इस अवसर पर पंजाब सफाई कर्मचारी कमिशन के चेयरमैन गेजा राम, मार्केट कमेटी के चेयरमैन जसमीत सिंह राजा, नगर कौंसिल मंडी गोबिदगढ़ के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह प्रिस, राम कृष्ण भल्ला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी