फतेहगढ़ साहिब में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 42 नए पाजिटिव मिले

सोवमार को जिले में कोरोना के से एक और व्यक्ति की मौत हो गई और 42 नए केस सामने आए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:32 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:32 AM (IST)
फतेहगढ़ साहिब में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 42 नए पाजिटिव मिले
फतेहगढ़ साहिब में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 42 नए पाजिटिव मिले

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : सोवमार को जिले में कोरोना के से एक और व्यक्ति की मौत हो गई और 42 नए केस सामने आए। सिविल सर्जन डा. बलजीत कौर ने बताया कि मृतक 48 वर्षीय व्यक्ति गांव नौंगावां का रहने वाला था। जिसका इलाज चल रहा था। इसके साथ ही जिले में मरने वालों की संख्या 126 तक पहुंच गई है। अब तक 4149 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है तथा 3738 लोग कोरोना को मात भी चुके हैं। एक्टिव केसों की संख्या 285 है। इसके साथ ही 1,17,701 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 1,13,065 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सोमवार को भी 711 लोगों के सैंपल लिए गए।

-----------

जिले में 276 नए मामले

सोमवार को जिले में कोरोना के 276 मामले सामने आए हैं। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने कहा कि जिले में 2748 रिपोर्टों में से 276 पाजिटिव हैं। इसके साथ कुल मामले 25,375 हो गए हैं। मिशन फतेह के तहत 231 मरीज ठीक होने के साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 22281 हो गई है। इस समय सक्रिय मामले 2458 है और सोमवार को पांच और मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ कुल मौतों की संख्या 641 हो गई है।

276 मामलों में से पटियाला शहर के 171, राजपुरा से 27, समाना से 6, नाभा से 3, ब्लाक भादसों से 13, ब्लाक कौली से 25, ब्लाक कालोमाजरा से 13, ब्लाक शुतराणा से 9, ब्लाक हरपालपुर से 3 और ब्लाक दूधणसाधां से 6 केस रिपोर्ट हुए हैं। इन मामलों में से 17 पाजिटिव मामले संक्रमितों के संपर्क में आने वाले हैं और 259 ओपीडी में आए नए केस हैं।

chat bot
आपका साथी