फतेहगढ़ साहिब में कोरोना से एक की मौत, 55 नए मामले आए सामने

जिले में मार्च महीने के बाद अप्रैल महीने में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:15 AM (IST)
फतेहगढ़ साहिब में कोरोना से एक की मौत, 55 नए मामले आए सामने
फतेहगढ़ साहिब में कोरोना से एक की मौत, 55 नए मामले आए सामने

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : जिले में मार्च महीने के बाद अप्रैल महीने में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन भारी संख्या में संक्रमित मामले सामने आ रहे है। शनिवार को भी जिले में 55 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। सिविल सर्जन डा. बलजीत कौर ने बताया कि गांव जलवेड़ा के 55 वर्षीय व्यक्ति का इलाज चंडीगढ़ में चल रहा था और इस दौरान उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 123 तक पहुंच गई है। अब तक जिले में 4063 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। इनमें से 3636 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। वहीं, एक्टिव केसों की संख्या 304 हो गई है। अब तक 1,16,575 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिनमें से 1,11,997 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा शनिवार को भी 781 लोगों के सैंपल लिए गए और 515 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

chat bot
आपका साथी