स्वरोजगार के लिए दिए जाएंगे एक करोड़ 35 लाख के कर्ज : डीसी
संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अधीन स्वरोजगार हेतु कर्ज देने के लिए योग्य प्रोजेक्टों का चयन करने को लेकर बनाई जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक फतेहगढ़ साहिब में डीसी अमृत कौर गिल की अध्यक्षता में हुई।
उन्होंने कहा कि घर-घर रोजगार स्कीम व प्रधानमंत्री रोजगार योजना, बेरोजगारों के लिए काफी सहायक सिद्ध हो रही है। इस योजना के तहत 29 प्रोजेक्टों के लिए जिला उद्योग केंद्र व खाद्यी आयोग द्वारा एक करोड़ 35 लाख रुपये के कर्ज मुहैया करवाए जाएंगे और करीब 40 लाख 43 हजार रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी।
डीसी गिल ने बताया कि जिला उद्योग केंद्र द्वारा जनरल वर्ग के लोगों के लिए शहरी क्षेत्र में 15 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित कबीले, ओबीसी, अल्पसंख्यक, महिलाओं, पूर्व सैनिकों और दिव्यांगों को शहरी क्षेत्र के लिए 25 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में अपना काम शुरु करने के लिए 35 प्रतिशत सब्सिडी मुहैया करवाई जाएगी।
इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के फंक्शनल मैनेजर मान महिदर सिंह, एडीसी जसप्रीत सिंह, डीएम खाद्यी बोर्ड सुनील कुमार, एससी कार्पोरेशन के एडीशनल जिला मैनेजर हाकम सिंह, कुलवंत सिंह, गुरमुख सिंह आदि उपस्थित थे।