एक किलो भुक्की समेत एक गिरफ्तार

थाना सरहिद की पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार किया है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 12:21 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 12:21 AM (IST)
एक किलो भुक्की समेत एक गिरफ्तार
एक किलो भुक्की समेत एक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, सरहिद :

थाना सरहिद की पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार किया है। थाना सरहिद के एसएचओ सतनाम सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अमनदीप सिंह निवासी तरखानमाजरा जोकि भुक्की चूरा पोस्त बेचने और खाने का आदी है इस समय भुक्की लेकर रेलवे स्टेशन सरहिद की तरफ से पैदल जीटी रोड की तरफ जा रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए सहायक थानेदार जसपाल सिंह ने समेत पुलिस पार्टी बस स्टैंड जीटी रोड पर नाकाबंदी दौरान अमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद कर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। घर से देसी शराब बरामद

थाना मूलेपुर की पुलिस ने घर से लाहन और देसी शराब बरामद की है। थाना मूलेपुर के सब इंस्पेक्टर मनजीत सिंह विर्क ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तरसेम सिंह निवासी चनारथ कलां ने अपने घर में देसी शराब निकालने के लिए लाहन रखी है। उन्होंने बताया कि आरोपित के घर से 150 लीटर लाहन और 20 बोतल अवैध शराब बरामद हुई, जबकि तरसेम सिंह अभी फरार है। भाई के घर में चोरी करने वाला दंपती नामजद

थाना अर्बन एस्टेट के अंतर्गत आते साहिब नगर थेड़ी के घर में बंटवारे के बावजूद एक युवक ने अपने ही भाई के घर पर चोरी कर कब्जे की कोशिश की। इस मामले में पप्पा की शिकायत पर उसके भाई राज कुमार व उसकी पत्नी गीता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पप्पा के अनुसार आरोपित राज कुमार उसका भाई है और पिता ने 100 गज जमीन को दो हिस्सों में बांटकर दोनों भाईयों को दे दी थी। राज कुमार ने 10 जुलाई को पप्पा के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करवा दिया और इस दौरान आरोपित ने घर की रसोई व दीवार तोड़ कब्जा कर घर से एक पेटी, दो सिलेंडर, दो फ्रिज, अलमारी, वाशिग मशीन, कूलर व रसोई का अन्य सामान चोरी कर लिया।

chat bot
आपका साथी