अवैध शराब सहित वेल्डर गिरफ्तार

सहायक थानेदार सपिदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि भूपेंद्र सिंह निवासी गांव बरवाली कलां जोकि मुख्य मार्ग पर गांव फरौर मे वेल्डिग की दुकान करता है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 12:23 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 12:23 AM (IST)
अवैध शराब सहित वेल्डर गिरफ्तार
अवैध शराब सहित वेल्डर गिरफ्तार

संवाद सूत्र, खमाणों फतेहगढ़ साहिब : स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया है। सहायक थानेदार सपिदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि भूपेंद्र सिंह निवासी गांव बरवाली कलां जोकि मुख्य मार्ग पर गांव फरौर मे वेल्डिग की दुकान करता है। वह दुकान की आड़ में अवैध शराब भी बेचता है। यदि छापेमारी की जाए तो शराब बरामद हो सकती है। सूचना के आधार पर दुकान पर छापेमारी की गई तो दस बोतल अवैध शराब बरामद हुई। जिसके खिलाफ थाना खमाणों में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जेल में हवालाती से फोन बरामद, केस दर्ज

थाना त्रिपड़ी के अंतर्गत आते सेंट्रल जेल में एक हवालाती को जेल प्रबंधकों ने फोन इस्तेमाल करते हुए काबू किया है। आरोपित हवालाती करमजीत सिंह निवासी मुक्तसर साहिब के खिलाफ सहायक सुपरिंटेंडेंट की शिकायत थाना त्रिपड़ी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सहायक सुपरिंटेंडेंट राजविदर सिंह के अनुसार हवालाती करमजीत सिंह इन दिनों सेक्टर 51 चंडीगढ़ में रहता है, जो जेल में बंद है। शक होने पर जेल स्टाफ ने उनकी तलाशी लेने के बाद एक स्मार्टफोन व सिम कार्ड बरामद किया। लोन की किस्तें न भरने पर केस दर्ज

थाना लाहौरी गेट पुलिस ने लोन की किस्तें न भरने पर एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह मामला मैगमा फिनकार्प कंपनी के अधिकारी संजीव राजपूर की शिकायत पर रूपिदर सिंह निवासी गांव गफूरपुरा के खिलाफ दर्ज हुआ है। दर्ज मामले के अनुसार रूपिदर सिंह ने एक ट्रैक्टर खरीदा थी, जिसपर सवार पांच लाख रुपए लोन था। इस लोने की 55 किस्तें भरने थी लेकिन किस्तें न भरते हुए गाड़ी को खुर्द बुर्द कर दिया।

chat bot
आपका साथी