भाई घनैया जी की बरसी पर कैंप लगाया

माता गुजरी कालेज की यूथ रेड क्रास यूनिट द्वारा भाई घनैया जी की वार्षिक बरसी के मौके पर उनके जीवन और आदर्शो पर एक सेमिनार और प्राथमिक उपचार ट्रेनिग कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:48 PM (IST)
भाई घनैया जी की बरसी पर कैंप लगाया
भाई घनैया जी की बरसी पर कैंप लगाया

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : माता गुजरी कालेज की यूथ रेड क्रास यूनिट द्वारा भाई घनैया जी की वार्षिक बरसी के मौके पर उनके जीवन और आदर्शो पर एक सेमिनार और प्राथमिक उपचार ट्रेनिग कैंप लगाया गया। कालेज के डायरेक्टर प्रिसिपल डा. कश्मीर सिंह ने यूथ रेडक्रास यूनिट के वालंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि कालेज की यूथ रेडक्रास यूनिट के विद्यार्थी हमेशा ही समाज सेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है और खास तौर पर दिसंबर में प्रत्येक वर्ष शहीदी सभा के दौरान तीन दिवसीय प्राथमिक उपचार कैंप लगाते है और श्रद्धा से संगत की सेवा करते है। कालेज के यूथ रेडक्रास यूनिट के कोआर्डिनेटर डा. सतनाम सिंह और प्रो. हरभिदर सिंह ने बताया कि कालेज की विभिन्न कक्षाओं के करीब 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाई घनैया जी के जीवन और आदर्शो पर करवाए डा. गुरबाज सिंह के लेक्चर को सुना और प्राथमिक उपचार ट्रेनिग कैंप में हिस्सा लिया। मौके पर डा. रमनदीप कौर, प्रो. गगनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी