एनएचएम मुलाजिमों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

नेशनल हेल्थ मिशन इंप्लाइज यूनियन ने मांगों को लेकर जिला अस्पताल में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 04:42 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 04:42 PM (IST)
एनएचएम मुलाजिमों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
एनएचएम मुलाजिमों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : नेशनल हेल्थ मिशन इंप्लाइज यूनियन ने मांगों को लेकर जिला अस्पताल में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इस मौके पर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह सोढ़ी ने कहा कि प्रदेश के सेहत विभाग में राष्ट्रीय हेल्थ मिशन में 12 हजार मुलाजिम 15 वर्ष से बहुत कम वेतन पर काम कर रहे हैं। कहा कि एक ओर पंजाब सरकार कह रही है कि प्रदेश का खजाना खाली है, लेकिन दूसरी तरफ आए दिन नए एलान किए जा रहे हैं तथा उन्हें कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही। उन्होंने मांग की कि हरियाणा की तर्ज पर उन्हें पे स्केल दिया जाए। ठेके पर काम करते मुलाजिमों को स्थायी किया जाए। उन्होंने कहा यह हड़ताल लगातार चलेगी। इस अवसर पर सिमरनजीत कौर, डा. नवाब, मनीष कुमार, विक्की वर्मा, डा. नवदीप सियाल, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी