अनाज मंडी मूलेपुर में नया फड़ बनेगा

मूलेपुर की अनाज मंडी में किसानों और आढ़तियों की मुश्किलें हल करने के लिए 37 लाख रुपये की लागत से पुराने फड़ को दोबारा बनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 07:38 PM (IST)
अनाज मंडी मूलेपुर में नया फड़ बनेगा
अनाज मंडी मूलेपुर में नया फड़ बनेगा

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : मूलेपुर की अनाज मंडी में किसानों और आढ़तियों की मुश्किलें हल करने के लिए 37 लाख रुपये की लागत से पुराने फड़ को दोबारा बनाया जा रहा है। नींव पत्थर रखने के बाद विधायक कुलजीत नागरा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा कृषि के बुनियादी ढांचे संबंधी विकास को पहल दी जा रही है। विधायक नागरा ने कहा कि हलके की ज्यादातर मंडियों के विकास कार्य पूरे हो चुके है और बाकी संबंधी काम लगातार जारी है, जोकि आगामी धान के सीजन से पहले पूरे कर लिए जाएंगे। इस अवसर पर एसडीओ मंडी बोर्ड सतनाम सिंह, मार्केट कमेटी चनारथल कलां के चेयरमैन बलजिदर सिंह, हरिदर सिंह, संत सिंह, जसदेव सिंह, गुरध्यान सिंह, सुखविदर सिंह, राजिदर सिंह, भीम सिंह, हरविदर सिंह, रणजीत सिंह, केसर सिंह, प्रगट सिंह, विजय कुमार, जसपाल शर्मा, हरप्रीत सिंह, वीर सिंह, लखविदर सिंह, सितार मुहम्मद, बलदीप सिंह, अवतार सिंह, तेजिदर कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी