दो करोड़ की लागत से बनेगी चेंबर की नई बिल्डिग : विधायक काका

शहर के सभी संगठनों को एक मंच पर लाने के लिए स्टील चैंबर की बिल्डिग को अति आधुनिक ढंग से बनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:46 PM (IST)
दो करोड़ की लागत से बनेगी चेंबर की नई बिल्डिग : विधायक काका
दो करोड़ की लागत से बनेगी चेंबर की नई बिल्डिग : विधायक काका

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़

शहर के सभी संगठनों को एक मंच पर लाने के लिए स्टील चैंबर की बिल्डिग को अति आधुनिक ढंग से बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने दो करोड़ की ग्रांट की मंजूरी दे दी है। यह जानकारी विधायक रणदीप सिंह ने दी। उन्होंने यह भी बताया की इस बिल्डिग में सभी व्यापारिक संगठनों के अलग-अलग कार्यालय बनाए जाएंगे, जहां सभी लोग इंडस्ट्री को आने वाली समस्याओं का हल कर सकेंगे। यहां एक मीटिग हाल भी बनाया जाएगा। इसका जल्द नक्शा तैयार करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया के लिए भी शहर में एक अलग से जगह देखी जा रही है। यहां पर बढि़या इंतजाम किया जाएगा तथा कोई भी प्रेस कांफ्रेंस कर सकें। विधायक काका ने कहा कि मार्च में पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जबकि मार्च के अंतिम सप्ताह में नगर कौंसिल गोबिदगढ़ को प्रधान मिल जाएगा तथा सभी पार्षदों को उनका बनता सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर उद्योगपति मोहन गुप्ता, पाइप एसोसिएशन के प्रधान अशोक शर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रधान संजीव दत्ता, मार्केट कमेटी अमलोह के वाइस चेयरमैन रजिदर बिट्टू, जोगिदर मैनी, मनजीत मन्ना व राम कृष्ण भल्ला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी