नगर कीर्तन से गुरु के रंग में रंगा शहर

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित भव्य नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब से निकाला गया। पांच प्यारों की अगुवाई में फूलों से सजी गुरु की पालकी की भव्यता देखते ही बन रही थी। विभिन्न संगठनों व श्रद्धालुओं की तरफ से नगर कीर्तन पर जगह जगह फूलों की वर्षा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 12:30 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 12:30 AM (IST)
नगर कीर्तन से गुरु के रंग में रंगा शहर
नगर कीर्तन से गुरु के रंग में रंगा शहर

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित भव्य नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब से निकाला गया। पांच प्यारों की अगुआई में फूलों से सजी गुरु की पालकी की भव्यता देखते ही बन रही थी। नगर कीर्तन की शुरुआत गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब से हैड ग्रंथी भाई हरपाल सिंह ने अरदास से की।

इस दौरान विभिन्न संगठनों व श्रद्धालुओं की तरफ से नगर कीर्तन पर जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई और संगत के लिए विभिन्न प्रकार के लंगर लगाए गए थे। जिन रास्तों से नगर कीर्तन निकाला गया, वहां सैकड़ों श्रद्धालु माथा टेकने को आतुर थे। नगर कीर्तन में रागी व कीर्तन जत्थे जगत गुरु श्री नानक देव जी की महिमा का गुणगान कर रहे थे। नगर कीर्तन से पूरा शहर गुरु के रंग में रंग गया और चारों ओर नानक नाम की महिमा की गूंज रही।

नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब से आरंभ होकर सरहिद शहर, सरहिद मंडी, जीटी रोड बाड़ा से होता हुआ वापस नए बस स्टैंड जीटी रोड, सरहिद मंडी, चार नंबर चुंगी, आम खास बाग, ज्योति स्वरूप मोड़ से होकर गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप साहिब में संपन्न हुआ। इस अवसर पर एसजीपीसी सदस्य करनैल सिंह पंजोली, शिअद हलका प्रभारी दीदार सिंह भट्टी, नगर कौंसिल अध्यक्ष शेर सिंह, मैनेजर नत्था सिंह, सुरिदर सिंह समाना व हरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी