नागरा ने पीरजैन अनाज मंडी में शुरू करवाई खरीद

हलका विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने पीरजैन की अनाज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:29 PM (IST)
नागरा ने पीरजैन अनाज मंडी में शुरू करवाई खरीद
नागरा ने पीरजैन अनाज मंडी में शुरू करवाई खरीद

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : हलका विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने पीरजैन की अनाज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू करवाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान जहां पहले धान की फसल की खरीद अच्छे तरीके से की गई थी, वहीं अब गेहूं की खरीद भी बढि़या तरीके से की जाएगी ताकि किसानों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद दौरान कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिले की सभी मंडियों में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिनमें रुमाल या मास्क पहनना, बार-बार अपने हाथों को धोना और सामाजिक दूरी को यकीनी बनाया जा रहा है। उन्होंने मंडियों में आने वाले किसानों, आढ़तियों और मजदूरों को अपील करते हुए कहा कि सेहत विभाग द्वारा बताई सावधानियों को यकीनी बनाया जाए ताकि इस महामारी का अंत किया जा सके।

विधायक ने बताया कि अब तक जिले की मंडियों में 5660 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई है। इसमें से 3762 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद भी की जा चुकी है। इसके साथ ही पनग्रेन द्वारा 1077 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 962 मीट्रिक टन, पनसप ने 908 मीट्रिक टन और वेयर हाउस द्वारा 815 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के सचिव गगनदीप सिंह, मार्केट कमेटी के चेयरमैन गुलशन राय बोबी, वाइस चेयरमैन बलविदर सिंह मावी, एएफएसओ बिक्रमजीत सिंह, आढ़ती अशोक कुमार, देव दत्त, इंस्पेक्टर राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी