स्कूल मनैला में विधायक जीपी ने 49 टैबलेट दिए

संवाद सूत्र खमाणों जिला फतेहगढ़ साहिब के सरकारी स्मार्ट स्कूल मनैला का मुख्यमंत्री कैप्टन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 10:52 PM (IST)
स्कूल मनैला में विधायक जीपी ने 49 टैबलेट दिए
स्कूल मनैला में विधायक जीपी ने 49 टैबलेट दिए

संवाद सूत्र, खमाणों : जिला फतेहगढ़ साहिब के सरकारी स्मार्ट स्कूल मनैला का मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह द्वारा वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया। इसके साथ ही विधायक जीपी द्वारा जिले के सात प्राइमरी स्कूलों के 49 विद्यार्थियों को टैबलेट भी दिए गए। स्टेट अवार्डी अध्यापक जगतार सिंह मनैला ने कहा कि शिक्षा विभाग में काफी सुधार हुआ है। इस अवसर पर डीएसपी धर्मपाल चेची, एसएचओ हरविदर सिंह, ब्लाक शिक्षा अफसर अमरजीत कौर, वाइस चेयरमैन जिला परिषद प्रवीन रानी, सरपंच राम सिंह, अमरजीत सिंह सोहल, हरबंस सिंह, जरनैल सिंह, कुलविदर सिंह, हरदीप सिंह, बलवीर सिंह, परमिदर सिंह, भूपेंद्र कौर, सर्बजीत कौर, मनदीप कौर उपस्थित थे। अरनो के स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन ज एनएन, पातड़ा : सब डिविजन पातड़ा के अधीन व हरियाणा की हद के साथ लगते गांव अरनो के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल को स्मार्ट बनाया गया है। गांव की पंचायतों के सहयोग के साथ बने स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन एसडीएम डा. पालिका अरोड़ा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा है कि पंजाब सरकार की तरफ से सूबे के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को बेहतर सहूलतें देने के मकसद के लिए स्मार्ट स्कूल मुहिम शुरू की गई है। इसके अंतर्गत गांवों में जहां प्राथमिक स्कूलों को स्मार्ट का दर्जा दिया गया है। वहीं सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को भी इस लड़ी में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि हलका विधायक निर्मल सिंह के नेतृत्व में बहुत से गांवों में स्मार्ट स्कूल की इमारतें बनकर तैयार हो गई हैं। इस दौरान स्कूल के प्रिसिपल सरवेश कुमार ने मेहमानों समेत पंचायतों के नुमाइंदों का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी