विधायक जीपी ने लिया बारिश से खराब हुई फसलों का जायजा

बीती शनिवार रात से हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:37 PM (IST)
विधायक जीपी ने लिया बारिश से खराब हुई फसलों का जायजा
विधायक जीपी ने लिया बारिश से खराब हुई फसलों का जायजा

संवाद सूत्र, खमाणों : बीती शनिवार रात से हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। खमाणों एरिया के गांव मोहन माजरा बाठा खुर्द, दुल्लवां, खेड़ी नौध सिंह, मीरपुर, भामियां, हरगणां, रायपुर माजरी आदि गांवों में फसल काफी प्रभावित हुई है। बारिश के कारण नुकसान हुई फसल का विधायक गुरप्रीत सिंह ने जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम खमाणों दीपजोत कौर को आदेश दिए कि प्रभावित हुए किसानों की फसलों की गिरदावरी करवा कर बनती रिपोर्ट पंजाब सरकार को भेजी जाए ताकि किसानों को खराब हुई फसल का मुआवजा मिल सके। एसडीएम ने मौके पर ही पटिवारियों को गिरदावरी के आदेश जारी किए। वहीं, मार्केट मंडी खमाणों के सुपरवाइजर उपिदर सिंह संधू ने बताया कि मंडियों में पहुंचा धान बिल्कुल सुरक्षित है और आढ़तियों द्वारा फसल को ढकने के लिए जरूरी प्रबंध किए गए थे। इस अवसर पर वरिदरपाल सिंह विकी, हरदीप सिंह, रणजीत सिंह, जसवीर सिंह, गुरदीप सिंह, महिदर सिंह, दविदर सिंह, मेजर सिंह, नायब सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी