पीयू में शैक्षणिक दौरे पर गए माता गुजरी कालेज के छात्र

माता गुजरी कालेज के छात्रों ने सोफिस्टिकेटेड एनालिटिकल इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ का एक दिवसीय दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 11:06 PM (IST)
पीयू में शैक्षणिक दौरे पर गए माता गुजरी कालेज के छात्र
पीयू में शैक्षणिक दौरे पर गए माता गुजरी कालेज के छात्र

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : माता गुजरी कालेज के छात्रों ने सोफिस्टिकेटेड एनालिटिकल इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरे का मुख्य मकसद एसईएम व टीईएम प्रदर्शन था। डायरेक्टर प्रिसिपल डा. कश्मीर सिंह ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक दौरे छात्रों का अपने विषय से संबंधित ज्ञान बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं। छात्रों के सामान्य ज्ञान में भी वृद्धि करते हैं। दौरे के कोआर्डिनेटर डा. जगदीश सिंह ने कहा कि इस दौरे दौरान एमएससी बायो टेक्नोलाजी भाग पहला के छात्रों को अपने विषय से संबंधित काफी कुछ सीखने को मिला है। टेक्निकल कोआर्डिनेटरों ने छात्रों को इलेक्ट्रान माइक्रोस्कोपी की धारणा, प्रदर्शन व टीईएम का कार्य, टीईएम का प्रदर्शन व कारण, एमईएम व टीईएम का प्रयोग और उपकरणों के भविष्य संबंधी चिताओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अंत में एमएससी आनर्स बायो टेक्नोलाजी भाग पहला की छात्रा कोनिका ने डायरेक्टर व टेक्निकल कोआर्डिनेटरों का लाभकारी जानकारी देने पर धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी