माता गुजरी कालेज के बच्चों ने पाया वजीफा

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा जनवरी 2019 में धार्मिक परीक्षा ली गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:09 PM (IST)
माता गुजरी कालेज के बच्चों ने पाया वजीफा
माता गुजरी कालेज के बच्चों ने पाया वजीफा

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा जनवरी 2019 में धार्मिक परीक्षा ली गई थी। परीक्षा में माता गुजरी कालेज के पांच विद्यार्थियों ने धार्मिक परीक्षा का 16,500 रुपये का वजीफा हासिल किया है। यह स्कालरशिप प्रभजोत कौर, हरविदर कौर, रमनदीप बावा, सोढ़ी साहिब सिंह और तरनबीर सिंह ने प्राप्त की है। इस मौके कालेज के आनरेरी सचिव जगदीप सिंह चीमा ने विद्यार्थियों को धार्मिक क्षेत्र में नाम कमाने पर बधाई दी। कालेज के डायरेक्टर प्रिसिपल डा. कश्मीर सिंह ने धर्म अध्यन्न विभाग की प्रशंसा की। मौके पर गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब के हेड ग्रंथी भाई हरपाल सिंह, मैनेजर गुरदीप सिंह, धर्म प्रचारक अवतार सिंह, गुरिदरजीत सिंह, डा. बिक्रमजीत सिंह संधू, डा. गुरबाज सिंह, प्रो. जुपिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी