नवंबर तक पूरा हो जाएगा जच्चा बच्चा अस्पताल

डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने सिविल अस्पताल में बने रहे जच्चा बच्चा अस्पताल का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 04:49 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 04:49 PM (IST)
नवंबर तक पूरा हो जाएगा जच्चा बच्चा अस्पताल
नवंबर तक पूरा हो जाएगा जच्चा बच्चा अस्पताल

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने सिविल अस्पताल में बने रहे जच्चा बच्चा अस्पताल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इसका नाम बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह के नाम पर रखा जाएगा और इस वर्ष नवंबर तक मुकम्मल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को सभी सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। इस अस्पताल का लोगों को बड़ा फायदा होगा। जच्चा बच्चा अस्पताल 50 बेडों का बनाया जा रहा है। जिसकी चार मंजिलें होंगी और इस अस्पताल में लिफ्ट और रैंप का प्रबंध होने के साथ-साथ सीनियर मेडिकल अफसर के अलावा मेडिकल अफसरों के कमरे, दो आपरेशन थियेटर, लेबर रूम, फार्मेसी, आटोक्लेव, एनेसथीसिया, कंस्लटेंट, एसएनसीयू समेत अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी। जच्चा बच्चा अस्पताल एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जिसमें गर्भवती महिलाओं और बच्चों की देखरेख का विशेष प्रबंध होगा और उन्हें उच्च सेहत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अस्पताल में माहिर डाक्टर तैनात रहेंगे और गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. एसपी सिंह, एसीएस स्वप्नदीप कौर, एसएमओ डा. कुलदीप सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर हरजिदर सिंह, डीएमसी जगदीश सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी