माता गुजरी कालेज के विद्यार्थी ने बनाई शार्ट फिल्म

फतेहगढ़ साहिब माता गुजरी कालेज के विद्यार्थी अरमानप्रीत सिंह ने एक शार्ट फिल्म मेडल बनाई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 04:31 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 04:31 PM (IST)
माता गुजरी कालेज के विद्यार्थी ने बनाई शार्ट फिल्म
माता गुजरी कालेज के विद्यार्थी ने बनाई शार्ट फिल्म

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : माता गुजरी कालेज के विद्यार्थी अरमानप्रीत सिंह ने एक शार्ट फिल्म मेडल बनाई है। प्रिसिपल डा. कश्मीर सिंह ने कहा कि अरमानप्रीत सिंह द्वारा शिक्षा के साथ-साथ सभ्याचारक गतिविधियों की दुनिया में यूनिवर्सिटी स्तर पर नाम कमाया है। इस उपरांत मौजूदा समय अनुसार जहां समय की सरकारों की योग्य अगुआई की कमी के कारण नशे का शिकार हो रही नौजवान पीढ़ी अपने रास्ते से भटक रही है। वहीं, नौजवानों को सीधे रास्ते पर लाने के लिए बनाई शार्ट फिल्म में एक फौजी जवान का किरदार निभा कर सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करने की कोशिश की है।

डा. कश्मीर सिंह ने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है, जिसका सबको विरोध करना चाहिए। डा. बिक्रमजीत सिंह संधू ने कहा कि अरमानप्रीत भविष्य में भी समाज को अच्छा संदेश देने के लिए अच्छे प्रोजेक्टों में काम करेगा। डीन प्रो. अनुप्रीत सिंह ने कहा कि यह गर्व की बात है कि उनके विद्यार्थी ने समाज को एक अच्छा संदेश देने वाली अपनी इस फिल्म में प्रतिभा का जौहर दिखाया है। इस अवसर पर प्रो. तरनप्रीत, प्रो. जगपाल सिंह, प्रो. गुरबाज सिंह, डा. हरदीप, प्रो. हरमिदर सिंह, प्रो. गगनदीप सिंह, प्रो. गगनदीप सिंह, प्रो. रमनीक कौर, डा. मनवीर कौर, प्रो. दिलराज सिंह, प्रो. प्रितपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी