माता गुजरी कालेज ने शुरू की मुफ्त काउंसलिग हेल्पलाइन

माता गुजरी कालेज के इंटरनल क्वालिटी इंश्योरेंस सेल द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर समाज की मानसिक सामाजिक परेशानियों को दूर करने के शुरू की गई निश्शुल्क काउंसलिग हेल्पलाइन को लोगों द्वारा बढि़या समर्थन मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 04:40 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 04:40 PM (IST)
माता गुजरी कालेज ने शुरू की 
मुफ्त काउंसलिग हेल्पलाइन
माता गुजरी कालेज ने शुरू की मुफ्त काउंसलिग हेल्पलाइन

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : माता गुजरी कालेज के इंटरनल क्वालिटी इंश्योरेंस सेल द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर समाज की मानसिक सामाजिक परेशानियों को दूर करने के शुरू की गई निश्शुल्क काउंसलिग हेल्पलाइन को लोगों द्वारा बढि़या समर्थन मिल रहा है। इस हेल्पलाइन पर सोमवार से शनिवार दौरान सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक लोगों के लिए निशुल्क काउंसलिग की सुविधा प्रदान की जाती है। इस हेल्पलाइन संबंधी विचार पेश करते कालेज के डायरेक्टर प्रिसिपल डा. कश्मीर सिंह ने कहा कि मौजूदा समय दौरान प्रत्येक मनुष्य मानसिक परेशानी का शिकार है और नौजवान वर्ग अधिक मानसिक तनाव से गुजर रहा है। जिस कारण उनकी मनोवैज्ञानिक समस्याओं के निवारण के लिए कालेज के आईक्यूएसी सेल द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है। इस हेल्पलाइन द्वारा लोगों के तनाव, डर, अकेलापन, पारिवारिक-सामाजिक दवाब, रोजगार संबंधी और मानसिक-सामाजिक मसलों को देखते हुए प्रसिद्ध मनोविज्ञानियों द्वारा भावनात्मक सहयोग और सही राय दी जा रही है।

आईक्यूएसी के इस प्रोजेक्ट में डा. कृष्ण कुमार सोनी, डा. सर्बजीत सिंह रेणुका, डा. कंवलजीत सिंह, डा. राजबीर सिंह, डा. धारना शर्मा, डा. सुषमा राठी, कृष्ण कुमार, दीपलता शैंटी, डा. जैसमीन विज, डा. तेजबीर कौर, डा. बलदीप कौर, डा. हरदीप कौर आदि काउंसलर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। समाज का कोई भी व्यक्ति इस निश्शुल्क सेवा का लाभ प्राप्त कर सकता है।

chat bot
आपका साथी