कराटे प्रतियोगिता में मनीशा और नितेश का गोल्ड

मिक्सड मार्शल आर्ट स्कूल द्वारा करवाई गई कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का परिचय देते हुए प्रवीणता हासिल की है। जानकारी देते हुए कोच किरन देवी ने बताया कि एक दिवसीय कराटे बैल्ट टैस्ट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी कक्षा को पास कर एक कदम आगे की ओर बढ़ाया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:33 PM (IST)
कराटे प्रतियोगिता में मनीशा और नितेश का गोल्ड
कराटे प्रतियोगिता में मनीशा और नितेश का गोल्ड

कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण, रजत पद्क

संवाद सहयोगी, मंडी गो¨बदगढ़ : मिक्सड मार्शल आर्ट स्कूल द्वारा करवाई गई कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का परिचय देते हुए प्रवीणता हासिल की है। जानकारी देते हुए कोच किरन देवी ने बताया कि एक दिवसीय कराटे बैल्ट टैस्ट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी कक्षा को पास कर एक कदम आगे की ओर बढ़ाया है। आने वाली प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी भाग लेकर पंजाब का ही नहीं देश का नाम रौशन करेंगे। परपल रंग में टैस्ट पास करने वाले खिलाड़ी मनीशा और नितेश ने गोल्ड, मोहित, जसजीत, आंचल, अंजू ने रजत पदक जीता। नीली बैल्ट टैस्ट में लवन्य, विण उतसव ने गोल्ड, निकिता रोशन ने रजत पद्क जीता। हरी बैल्ट टैस्ट में गुर अरमान, राज, मोईशा, आशुतोष, भु¨पदर, यशिता, जसकरन ने स्वर्ण पद्क जीता। संतरी बैल्ट टैस्ट में नितिल और जमुना ने गोल्ड मैडल हरनिम्रित, आंचल सर¨हद, जाह्नवी ने रजत पद्क जीता। पीली बैल्ट टैस्ट में रिया, हरशिता, दिलप्रीत, शिवम, जिया और निष्ठा ने गोल्ड मैडल लालजी, दीपक और विकास ने रजत पद्क जीता। सफेद बैल्ट टैस्ट में जिया, हरशिता, अजय, गुलशन, आहान और केशव ने गोल्ड मैडल तपिश, वारिस, अमन, दैविक, और गगन ने रजत पद्क जीता। कोच नीरज शर्मा की अध्यक्षता में खिलाड़ियों को मैडल, बैल्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार बांटने की रस्म समाज सेवी अशोक मलहोत्रा द्वारा निभाई गई।

chat bot
आपका साथी