दस्त रोकू पखवाड़े के तहत किया जागरूक

ब्लाक चनारथल कलां के सीनियर मेडिकल अफसर डा. रमिदर कौर की अगुआइ में तीव्र दस्त रोकू पखवाड़े की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:33 PM (IST)
दस्त रोकू पखवाड़े के तहत किया जागरूक
दस्त रोकू पखवाड़े के तहत किया जागरूक

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : ब्लाक चनारथल कलां के सीनियर मेडिकल अफसर डा. रमिदर कौर की अगुआइ में तीव्र दस्त रोकू पखवाड़े की शुरुआत की गई। इस मौके पर डा. समद खां ने लोगों को दस्त रोग से बचाव और घर में ओआरएस घोल तैयार करने संबंधी जानकारी मुहैया करवाई। डा. खां ने समूह फील्ड स्टाफ और आशा वर्करों को अपील की कि महामारी के चलते जीरो से पांच वर्ष का कोई भी बच्चा ओआरएस से वंचित न रहे और मां के दूध की महत्ता, हाथ साफ करने, सामाजिक दूरी बनाकर रखना और घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करने संबंधी जागरूक किया जाए। ब्लाक एजूकेटर महावीर सिंह ने दस्त की रोकथाम, ओआरएस का घोल तैयार करने, दस्ते लगने पर ओआरएस का घोल देने और बच्चे को दस्ते में जिक की गोलियां देना, साफ सफाई संबंधी परिवारों को जानकारी दी। इस अवसर पर डा. अमनदीप कौर, सर्बजीत कौर, जगमीत कौर, मंगत राम, गीता रानी, चरनवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी