कृषि विधेयक के खिलाफ गांवों में कांग्रेसियों का धरना

पास किए खेती बिलों के खिलाफ सोमवार को विधायक गुरकीरत कोटली के निर्देशों पर ब्लाक खन्ना के गांवों में कांग्रेसियों द्वारा धरने दिए गए। ब्लाक समिति खन्ना के चेयरमैन सतनाम ¨सह सोनी का नेतृत्व में गांव रोहणों में रोष धरना दिया गया।

By Edited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 09:04 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 09:04 AM (IST)
कृषि विधेयक के खिलाफ गांवों में कांग्रेसियों का धरना
एकता डकोंता के ब्लाक प्रधान ने बताया कि बिल के विरोध में 30 किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, खन्ना : पास किए खेती बिलों के खिलाफ सोमवार को विधायक गुरकीरत कोटली के निर्देशों पर ब्लाक खन्ना के गांवों में कांग्रेसियों द्वारा धरने दिए गए। ब्लाक समिति खन्ना के चेयरमैन सतनाम ¨सह सोनी का नेतृत्व में गांव रोहणों में रोष धरना दिया गया। सोनी ने कहा कि खेती बिल लाने के लिए भाजपा और अकाली दल बराबर के जिम्मेदार हैं। अकाली दल अब तक इसके हक में किसानों को गुमराह करता रहा है। जब पंजाब के लोग विरोध में सड़कों पर उतरे तो अकाली दल अब ड्रामेबाजी कर रहा है। गांव रतनहेड़ी के सरपंच डॉ. गुरमुख ¨सह चाहल के नेतृत्व में धरना दिया गया। उन्होंने खेती बिलों की ¨नदा की गई और कहा कि यह बिल देश को तबाही की तरफ लेकर जाएंगे। अलोड़ में रोष प्रदर्शन के दौरान केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबा•ाी की गई। पंच अवतार ¨सह हैपी ने कहा कि केंद्र सरकार ने काले कानून के पास करके किसानों को ़खत्म करने की सा•िाश तैयार की है। इस मौके सरपंच सुमंद ¨सह, पंच सु¨रदर ¨सह, गुरमीत ¨सह, पंच जसविन्दर कौर, पंच सुख¨वदर कौर, पंच ज¨तदर कौर, बिक्कर ¨सह, बलजीत ¨सह बाबा, नम्बरदार लाल ¨सह, सुखवंत ¨सह, जसप्रीत ¨सह, कश्मीर ¨सह उपस्थित थे। इसी तरह गाँव किशनगढ़ में पूर्व •िाला प्रधान बेअंत ¨सह जस्सी किशनगढ़ के नेतृत्व में धरना दिया गया। 23 सितंबर को ब्लाक सुधार के गांवों में मोदी सरकार के पुतले फूंके जाऐंगे- सरबजीत जेएनएन, सुधार : कृषि बिल के विरोध में 23 सितंबर को ब्लाक सुधार के गांवों में मोदी सरकार के पुतले फूंके जाएंगे। भारतीय किसान यूनियन एकता डकोंता के ब्लाक प्रधान सरबजीत ¨सह सुधार ने बताया कि बिल के विरोध में प्रदेश के 30 किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस तहत ब्लाक सुधार के विभिन्न गांवो में 23 सितंबर को मोदी के पुतले फूंके जाएंगे। प्रधान सरबजीत ने बताया कि 25 सितंबर के पंजाब के निमंत्रण को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारियां है और 25 सितंबर को रोष प्रदर्शन करते हुए सुबह से शाम तक पूरा बंद रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी