चिता प्रबंधन विषय पर करवाया लेक्चर

माता गुजरी कालेज के अंग्रेजी पोस्ट ग्रेजुएट विभाग द्वारा विद्यार्थियों की मनोवैज्ञानिक तंदुरुस्ती के लिए चिता प्रबंधन विषय पर एक गेस्ट लेक्चर करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:37 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:37 PM (IST)
चिता प्रबंधन विषय पर करवाया लेक्चर
चिता प्रबंधन विषय पर करवाया लेक्चर

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : माता गुजरी कालेज के अंग्रेजी पोस्ट ग्रेजुएट विभाग द्वारा विद्यार्थियों की मनोवैज्ञानिक तंदुरुस्ती के लिए चिता प्रबंधन विषय पर एक गेस्ट लेक्चर करवाया गया। जिसमें आइएसएसइआर चंडीगढ़ से मनोविज्ञान सलाहकार नेहचल संधू ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की। उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए चिता के प्रबंधन के कारणों, लक्षणों और तरीक के बारे में जानकारी दी और साथ ही रोजाना जिदगी के उदाहरण देकर विभिन्न किस्म की चिताएं और उनकी गंभीरता बारे अवगत करवाया। कालेज के डायरेक्टर प्रिसिपल डा. कश्मीर सिंह ने अंग्रेजी विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की और विद्यार्थियों को शांत से रहने, योग और मेडिटेशन करने का अभ्यास कर बेहतर तथा खुशहाल जिदगी जीने की सलाह दी। अंग्रेजी विभाग की प्रमुख डा. हरवीन कौर ने विद्यार्थियों को अपने निजी और पेशेवर जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए हमेशा उत्साहित और प्रयासशील रहना चाहिए। मौके पर डा. गौरी हांडा, प्रो. सतप्रीत कौर, प्रो. राजिदर कौर मान, प्रो. समर्था शौरी, प्रो. नवमीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी