प्लास्टिक मुक्त भारत विषय पर किया विचार:विमर्श

श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी में स्वछता की तरफ एक कदम विशेष भाषण का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:07 AM (IST)
प्लास्टिक मुक्त भारत विषय पर किया विचार:विमर्श
प्लास्टिक मुक्त भारत विषय पर किया विचार:विमर्श

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब :श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी में नगर कौंसिल सरहिद फतेहगढ़ साहिब के सहयोग से स्वच्छता की तरफ एक कदम विशेष भाषण का आयोजन किया गया।

सहायक डायरेक्टर पंजाब म्यूनिसिपिल बुनियादी ढांचा विकास कंपनी डॉ. नरेश कुमार ने ठोस कूड़ा कर्कट प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्ति भारत स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 और इस संबंधी नागरिकों की भूमिका के बारे में विचार विमर्श किया। साथ ही सूखे और गीले कूड़े के निपटारे पर भी जोर दिया।

वाइस चांसलर डॉ. प्रितपाल सिंह ने कहा कि हमारा देश आए दिन कई टन कूड़ा कर्कट पैदा कर रहा है। इसलिए सबकी जिम्मेदारी बनती है कि कूड़े को सही तरीके से निपटाया जाए। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस 150 एकड़ एरिया में फैला हुआ है और उन्होंने स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों के सहयोग से कूड़े को खाद्य में बदलना शुरु कर दिया है जोकि पौधे लगाने की मुहिम में प्रयोग की जाएगी। इस अवसर पर नगर कौंसिल सरहिद, यूनिवर्सिटी अधिकारी, फैकल्टी और विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी