लक्ष्मण ने काटी शूर्पनखा की नाक

सरहिद श्रीरामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब द्वारा करवाई जा रही श्रीरामलीला के मंचन में रावण की बहन शूर्पनखा ने पहले श्रीराम जी को तथा फिर श्री लक्ष्मण जी को नृत्य व अन्य मनमोहक अदाओं से प्रेम जाल में फंसाने का मंचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:17 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:17 AM (IST)
लक्ष्मण ने काटी शूर्पनखा की नाक
लक्ष्मण ने काटी शूर्पनखा की नाक

संवाद सहयोगी, सरहिद : श्रीरामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब द्वारा करवाई जा रही श्रीरामलीला के मंचन में रावण की बहन शूर्पनखा ने पहले श्रीराम जी को तथा फिर श्री लक्ष्मण जी को नृत्य व अन्य मनमोहक अदाओं से प्रेम जाल में फंसाने का मंचन किया गया। प्रभु श्रीराम द्वारा इन्कार करने पर जब शूर्पनखा नहीं मानती, तो प्रभु राम जी के आदेश पर श्री लक्ष्मण जी उसकी नाक काटकर उसके किए की सजा देते हैं। श्रीराम व लक्ष्मण ने खर व दूषण का संहार करने के बाद व बहन की कटी नाक से रावण क्रोधित हो जाते हैं और आवेश में आकर मारीच की मदद से माता सीता का हरण करवा लेता है। माता सीता को बचाने के लिए जटायू महाराज भी पूरी कोशिश करते हैं, पर अहंकारी रावण उसका भी वध कर देता है।

chat bot
आपका साथी