सरकारी स्कूल को 42 लाख से बनाया जाएगा स्मार्ट

संवाद सूत्र खमाणों श्यामा प्रशाद मुखर्जी स्कीम के तहत ब्लॉक खमाणों के गांव खेड़ी नौध सिंह के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 04:37 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 04:37 PM (IST)
सरकारी स्कूल को 42 लाख से बनाया जाएगा स्मार्ट
सरकारी स्कूल को 42 लाख से बनाया जाएगा स्मार्ट

संवाद सूत्र, खमाणों

श्यामा प्रशाद मुखर्जी स्कीम के तहत ब्लॉक खमाणों के गांव खेड़ी नौध सिंह के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 42 लाख रुपये की लागत से स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा। हलका विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी की ओर से कांग्रेस के प्रदेश सचिव वरिदरपाल सिंह विकी के साथ सरकारी स्मार्ट स्कूल का नींव पत्थर रखा गया। विधायक जीपी ने कहा कि स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम, ई-लाइब्रेरी और डिजीटल स्क्रीनें लगाई जाएगी और ब्लॉक में इस स्कीम तहत 7 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा। स्कूलों का काम भी जल्द ही शुरू करवाया जाएगा। सरपंच रुपिदर सिंह, नरिदर सिंह, मनप्रीत सिंह, बहादर सिंह, परमिदर सिंह, मनदीप सिंह, प्रिसिपल गगनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी