बेहतर भविष्य के लिए स्वच्छता का रखेंध्यान : डा. जोरा

देश भगत यूनिवर्सिटी में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता पर आनलाइन जागरूकता प्रोग्राम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:47 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:47 PM (IST)
बेहतर भविष्य के लिए स्वच्छता का रखेंध्यान : डा. जोरा
बेहतर भविष्य के लिए स्वच्छता का रखेंध्यान : डा. जोरा

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : देश भगत यूनिवर्सिटी में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता पर आनलाइन जागरूकता प्रोग्राम करवाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संतुलित आहार और स्वच्छता बनाए रखने के लिए उनके शरीर के प्रति अपनी जिम्मेदारी के बारे में जागरूकता फैलाना था। देशभगत आयुर्वेदिक कालेज और अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मधु सोनिक ने बच्चों को संबोधित किया। इस व्याख्यान में पैरा मेडिकल विभाग, स्कूल आफ फार्मेसी और लाल सिंह मेमोरियल कालेज आफ फार्मेसी के 80 छात्रों और फेकल्टी सदस्यों ने भाग लिया। यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. जोरा सिंह ने कहा कि इनोवेशन स्वस्थ दिमाग और शरीर के साथ आता है, सभी को बेहतर भविष्य के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए।

समारोह के विवरण देते हुए यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने कहा कि स्वागत भाषण स्कूल आफ फार्मेसी के प्रिसिपल, बीडीडी धीमान और लाल सिंह मेमोरियल कालेज आफ फार्मेसी प्रिसिपल खुशपाल द्वारा दिया गया। स्पीकर ने स्वास्थ्य और स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं द्वारा कोविड से संबंधित विभिन्न मुद्दों से निपटने के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। विभिन्न विषयों पर अपने ज्ञान को साझा किया जो किशोरों को बीमार होने से रोकते हैं। डा. सोनिक ने संतुलित आहार, शारीरिक व्यायाम और स्वच्छता के आदर्शों की आवश्यकता पर जोर दिया जोकि एक महिला के अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक साथ काम करेंगे। प्रो-चांसलर डा. तेजिदर कौर ने भाषण के सफल संगठन के लिए स्टाफ, छात्रों, प्लेसबो क्लब और उन्नत भारत क्लब के सदस्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अच्छी आदतों को अपनाने में स्वच्छता का महत्व कम उम्र से ही सिखाया जाना चाहिए। व्यक्तिगत स्वच्छता को बाहरी शरीर को बनाए रखने और साफ करने के कार्य के रूप में परिभाषित किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी