जगमोहन बने कोआपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष

मंडी गोबिदगढ़ कोआपरेटिव बैंक के चुनाव के बाद निर्वाचित सदस्यों ने सर्वसम्मति से जगमोहन सिंह बिट्टू को सोसायटी का अध्यक्ष चुन लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:31 PM (IST)
जगमोहन बने कोआपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष
जगमोहन बने कोआपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष

संस, मंडी गोबिदगढ़ : मंडी गोबिदगढ़ कोआपरेटिव बैंक के चुनाव के बाद निर्वाचित सदस्यों ने सर्वसम्मति से जगमोहन सिंह बिट्टू को सोसायटी का अध्यक्ष चुन लिया गया। हरप्रीत सिंह गोराया को संरक्षक, नीलम रानी, अमरजीत सिंह वालिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजीव वर्मा को उपाध्यक्ष, विनय शर्मा को कोषाध्यक्ष, नीलम रानी को अध्यक्ष लोन कमेटी और गुरनाम सिंह को उपाध्यक्ष लोन कमेटी के रूप में नियुक्त किया गया है। इस मौके जगमोहन सिंह बिट्टू ने कहा कि सोसायटी बैंक का चुनाव नहीं होने से पिछले चार साल से कई काम ठप थे। मैं सोसायटी बैंक के सभी सदस्यों को खुले दिल से धन्यवाद देता हूं और उनके द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। यह भी कहा कि सोसायटी बैंक से जो लोन परियोजनाएं पिछले 4 वर्षों से रुकी हुई थीं, उन्हें पूरी टीम द्वारा फिर से शुरू किया जाएगा। साथ ही नगर कौंसिल की सीमा में शामिल किए गए नए क्षेत्रों को सोसायटी बैंक से जोड़ने का अभियान भी जल्द शुरू किया जाएगा। वर्तमान में बैंक द्वारा रखी जा रही 2.50 लाख रुपये की लोन राशि को भविष्य में और सभी सदस्यों से मिल कर भी बढ़ाया जाएगा। राम कृष्ण भल्ला, राजिदर सिंह बिट्टू उपाध्यक्ष मार्केट कमेटी अमलोह, संजीव दत्ता ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पार्षद पुनीत गोयल, पार्षद परमजीत सिंह वालिया, अमित ठाकुर, शशि कपूर, राजीव रतन, अजायब सिंह, बलजिदर बिट्टू, दीपक भांबरी, इंद्रजीत सिंह रंधावा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी