सरहिंद में आयोडीन जागरूकता दिवस मनाया

एसएमओ चनारथल कलां डा. रमिदर कौर की देखरेख में वैश्विक आयोडीन कमी विकार निवारण दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 11:32 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:32 PM (IST)
सरहिंद में आयोडीन जागरूकता दिवस मनाया
सरहिंद में आयोडीन जागरूकता दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, सरहिद : एसएमओ चनारथल कलां डा. रमिदर कौर की देखरेख में वैश्विक आयोडीन कमी विकार निवारण दिवस मनाया गया। इस मौके पर डा. रमिदर कौर ने कहा कि आयोडीन मानवीय जीवन के लिए बहुत जरूरी है। हमें रोजाना बहुत कम मात्रा में आयोडीन की जरूरत होती है, लेकिन यह शारीरिक विकास के लिए बहुत जरूरी है। यह गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि आयोडीन की कमी से गर्भपात हो सकता है। भोजन में नमक ठंडा होने के बाद ही डालना चाहिए। इस मौके पर हरदीप सिंह, अमरजीत सिंह व महावीर सिंह ने आयोडीन युक्त नमक खाने का आग्रह किया। इस अवसर पर गीता रानी, तेतर लाल, सीमा रानी, सर्बजीत कौर, बलविदर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी