माता गुजरी कालेज में क्विज मुकाबले करवाए

माता गुजरी कालेज की केमिकल एसोसिएशन पोस्ट ग्रेजुएट केमिस्ट्री विभाग द्वारा अंतर विभागीय क्विज मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:39 PM (IST)
माता गुजरी कालेज में क्विज मुकाबले करवाए
माता गुजरी कालेज में क्विज मुकाबले करवाए

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : माता गुजरी कालेज की केमिकल एसोसिएशन, पोस्ट ग्रेजुएट केमिस्ट्री विभाग द्वारा अंतर विभागीय क्विज मुकाबले करवाए गए। इन मुकाबलों का उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य में मुकाबले की परीक्षाओं के लिए तैयार करना था। केमिस्ट्री विभाग की प्रमुख डा. कमलप्रीत कौर ने बताया कि पहला स्थान टीम सकायहुक डायमेंशन की नवप्रीत कौर, प्रभलीन कौर और मनजोत कौर ने हासिल किया, दूसरा स्थान स्प्रिंगफील्ड आइसोटोपस टीम के सुखमन सिंह, सुमन और विपनप्रीत कौर ने, तीसरा स्थान गैलेक्सी ब्लास्टर से आयरश गाबा और रितिका कपिला ने तथा स्करोडिगरस कैट्स के हरमनप्रीत कौर, नवनीत कौर और सुमनप्रीत कौर ने चौथा स्थान पाया। कालेज के डायरेक्टर प्रिसिपल डा. कश्मीर सिंह ने कहा कि कालेज हमेशा ही अपने विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा से जोड़ने के लिए तैयारी करवाता है ताकि वह भविष्य में प्रत्येक चुनौती का सामना कर सके। इस अवसर पर प्रो. सिमरत कौर, डा. कुलदीप कौर, प्रो. सीमा महेश्वरी, डा. अमृतपाल सिंह, डा. प्रीति कुक्कड़, प्रो. जश्नप्रीत कौर, प्रो. सिमरप्रीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी