धोखाधड़ी में पटियाला नेक्सट इमीग्रेशन सर्विसेज के संचालकों पर केस दर्ज

जखवाली गांव के एक छात्र को कनाडा न भेजकर पटियाला के भूपिदरा रोड स्थित नेक्सट इमीग्रेशन सर्विसेज संचालकों ने करीब पौने छह लाख रुपये की धोखाधड़ी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:20 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:20 PM (IST)
धोखाधड़ी में पटियाला नेक्सट इमीग्रेशन 
सर्विसेज के संचालकों पर केस दर्ज
धोखाधड़ी में पटियाला नेक्सट इमीग्रेशन सर्विसेज के संचालकों पर केस दर्ज

संवाद सहयोगी. सरहिद : जखवाली गांव के एक छात्र को कनाडा न भेजकर पटियाला के भूपिदरा रोड स्थित नेक्सट इमीग्रेशन सर्विसेज संचालकों ने करीब पौने छह लाख रुपये की धोखाधड़ी की। थाना मूलेपुर में छात्र के पिता लखवीर सिंह निवासी जखवाली की शिकायत पर उक्त इंस्टीट्यूट के संचालक गुरप्रीत सिंह बैनीपाल और बलवीर सिंह निवासी सुहागखेड़ी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसका बेटा हरप्रीत सिंह बीकाम पास है और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए बेटे को कनाडा भेजना था। फरवरी 2020 में उन्होंने पटियाला के नेक्सट इमीग्रेशन सर्विसेज में संपर्क किया। वहां उनसे 25 हजार रुपये प्रोसेसिग फीस ली गई। इसके बाद आफर लेटर के लिए 570 डालर (32700 रुपये) लिए गए। आफर लेटर आने के बाद आरोपितों ने उन्हें कालेज फीस की रकम 5 लाख 20 हजार रुपये मांगी। उन्हें बोला गया कि फीस इंस्टीट्यूट की तरफ से जमा कराई जाएगी। उसने आरोपितों को चेक दे दिया। चेक लेने के बाद कालेज फीस जमा ही नहीं कराई गई। उन्होंने पता कराया कि यह चेक किसी व्यक्ति के खाते में लगा दिया गया। जब पैसे वापस मांगे तो वे टालमटोल करते रहे। इसलिए पुलिस में शिकायत दे दी।

chat bot
आपका साथी