ससुराल परिवार दहेज के लिए करता था तंग, जहरीला पदार्थ निगलकर दी जान

गांव चनारथल कलां में ससुराल परिवार से तंग आकर विवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:25 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:25 PM (IST)
ससुराल परिवार दहेज के लिए करता था 
तंग, जहरीला पदार्थ निगलकर दी जान
ससुराल परिवार दहेज के लिए करता था तंग, जहरीला पदार्थ निगलकर दी जान

संवाद सहयोगी, सरहिद : गांव चनारथल कलां में ससुराल परिवार से तंग आकर विवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। जिसकी पहचान परमजीत कौर निवासी चनारथल कलां के तौर पर हुई है। थाना मूलेपुर के एएसआइ सुरिदर सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए ब्यान में मृतक की बहन कमलजीत कौर और गुरदीप कौर ने कहा कि उसकी बहन की शादी 2016 में हरिदर सिंह निवासी चनारथल कलां के साथ हुई थी। उन्होंने परमजीत के ससुराल को अपनी हैसियत अनुसार दहेज दिया। जब उसकी मां गुरमेल कौर परमजीत को मिलने के लिए जाती थी तो पति हरिदर सिंह, सास गुरदीप कौर, ससुर हरदेव सिंह उसे और दहेज लाने के लिए तंग परेशान करते थे तथा मारपीट भी करते थे। ससुराल परिवार को कई बार पंचायत में ले जाकर भी समझाया गया, लेकिन उन्होंने बहन को परेशान करना नहीं छोड़ा। 16 अक्टूबर 2021 को उन्होंने अपनी बहन को कई बार फोन किए लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद वह चनारथल कलां पहुंचीं तो उन्हें पता चला कि परमजीत कौर ने ससुराल परिवार से तंग आकर कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया और अब वह पटियाला के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। जब वह अस्पताल पहुंची तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतका परमजीत कौर के पति हरिदर सिंह, सास गुरदीप कौर और ससुर हरदेव सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दहेज मांगने पर पति के खिलाफ केस

संवाद सूत्र, खमाणों : खेड़ी नौध सिंह पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर उसके पति खिलाफ दहेज मांगने और उसे मानसिक तौर पर परेशान करने के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नरिदरजीत कौर निवासी अजमेर सिंह निवासी गांव लुहारी कलां हाल आबाद गांव बौड़ ने एसएसपी को शिकायत देकर पत्नी और ससुराल परिवार के सदस्यों के खिलाफ दहेज की मांग करने, मानसिक तौर पर परेशान करने के कथित आरोप लगाए थे। जिसकी जांच एसआइ माधवी कल्याण द्वारा की गई। इस दौरान नरिदरजीत कौर के पति निर्भय सिंह द्वारा भी एसएसपी को एक शिकायत दी गई और इसकी जांच डीएसपी फतेहगढ़ साहिब ने की। एसआई माधवी कल्याण ने जांच करने उपरांत निर्भय सिंह निवासी गांव बौड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी