ब्लाक एजुकेटर ने हैपेटाइटस की जानकारी दी

प्राथमिक सेहत केंद्र नंदपुर कलौड़ में विश्व हैपेटाइटस दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:01 PM (IST)
ब्लाक एजुकेटर ने हैपेटाइटस की जानकारी दी
ब्लाक एजुकेटर ने हैपेटाइटस की जानकारी दी

संस, फतेहगढ़ साहिब : प्राथमिक सेहत केंद्र नंदपुर कलौड़ में विश्व हैपेटाइटस दिवस मनाया गया। इस मौके एसएमओ डा. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हैपेटाइटस एक ऐसी बीमारी है, जिससे जिगर में सूजन होती है, यह बीमारी वायरस के कारण होती है। हैपेटाइटस कई प्रकार के जैसे कि ए, बी, सी, डी, ई होता है। हैपेटाइटस ए और ई के जहां फैलने की बात है तो यह दूषित पानी पीने, मक्खी मच्छर बैठने या गले सड़े फल खाने या फिर हाथ साफ किए भोजन करने से होता है। ब्लाक एजूकेटर प्रदीप सिंह ने कहा कि हैपेटाइटस बी और सी को काला पीलिया भी कहा जाता है। यह बीमारी नशे के टीके का प्रयोग करने, किसी को दूषित खून चढ़ाने या दूषित सरिज का प्रयोग करने आदि से फैलती है। उन्होंने बताया कि हैपेटाइटस सी और बी का निशुल्क इलाज पंजाब के जिला स्तरीय 23 सरकारी अस्पतालों और तीन सरकारी मेडिकल कालेजों में, 17 एआरई सेंटर और एक एसडीएच बटाला में किया जाता है। इस अवसर पर डा. मनजोत कौर, जसवीर कौर, सुखविदर कौर, परमिदर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी