मंडी गोबिदगढ़ नगर कौंसिल का फैसला-सुरक्षा के मद्देनजर शहर में 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे

पंजाब की ए श्रेणी की नगर कौंसिल का नाता हमेशा ही विवादों में रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 11:44 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 11:44 PM (IST)
मंडी गोबिदगढ़ नगर कौंसिल का फैसला-सुरक्षा के मद्देनजर शहर में 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
मंडी गोबिदगढ़ नगर कौंसिल का फैसला-सुरक्षा के मद्देनजर शहर में 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे

इकबालदीप संधू, मंडी गोबिदगढ़ : पंजाब की ए श्रेणी की नगर कौंसिल का नाता हमेशा ही विवादों में रहा है। एक तरफ नगर कौंसिल प्रधान हरप्रीत प्रिस की अगुआई में शहर के विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है, वहीं कौंसिल की मासिक बैठकों का बायकाट करने के साथ एक महिला पार्षद द्वारा अनदेखी करने का आरोप लगाया गया। सोमवार को बुलाई नगर कौंसिल की बैठक में स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब मासिक बैठक का निर्धारित समय दोपहर 12 बजे होने के बावजूद कुछेक महिला पार्षद तय समय पर नगर कौंसिल कार्यालय पहुंच गए, लेकिन बैठक शुरू नहीं हो सकी। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री व हलके के विधायक काका रणदीप सिंह नाभा भी पहुंचे थे। महिला पार्षदों ने किया बायकाट

कांग्रेस, अकाली दल व आजाद चुनाव जीती महिला पार्षदों राधिका वर्मा, अंजु बाला व रमनदीप कौर बल ने संयुक्त रूप से आरोप लगाया कि तय समय पर कोई भी बैठक में नहीं मौजूद था। जब उन्होंने मौजूद क्लर्कों को हस्ताक्षर करवाने की बात कही तो उन्होंने इन्कार कर दिया। महिला पार्षदों ने आरोप लगाया कि उक्त मामले में उनका टाइम खराब किया गया। जब निश्चित समय बैठक नहीं करनी थी उन्हें क्यों बुलाया गया जबकि देरी के लिए कोई भी सूचना उन्हें नहीं दी गई। पार्षद राधिका वर्मा ने कहा कि नगर कौंसिल में पार्षद की जीरो वैल्यू है कोई सुनवाई नहीं की जाती। मौजूदा सरकार चुने हुए प्रतिनिधियों के हक छीन रही : पार्षद

उधर, आम आदमी पार्टी की पार्षद दिलराज कौर ने कौंसिल प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि कौंसिल की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है। गत दिनों उनके वार्ड अधीन अंडरब्रिज का नींव पत्थर रखा जाना था उन्हें बुलाया ही नहीं गया जबकि वे वोटरों द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि हैं। जबकि मौजूदा हलका विधायक की पत्नी जो कोई भी लोगों द्वारा चुनी हुई नेता नहीं हैं उनके जरिए ये कार्य संपन्न कराया गया जोकि औचित्य नहीं बनता। इसलिए सोमवार की बैठक का उन्होंने विरोध किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार लोगों द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ धक्का कर रही उनके हक छीन रही है। उन्होंने कहा कि अगर विधायक व उनके परिवार ने सभी शिलान्यास या विकास कार्य प्रारंभ करवाने हैं तो मंडी गोबिदगढ़ के 29 व अमलोह के 13 पार्षदों के साथ हलके में सरपंचों को चुनने का क्या फायदा। उन्हें लोगों ने चुना है, जिनके हक मिलने चाहिए। शहर के विकास कार्य प्रमुखता से करवाए जा रहे : प्रिस

नगर कौंसिल प्रधान हरप्रीत प्रिस ने कहा कि बैठक में शहर के विकास कार्य को प्रमुखता से करवाया जा रहा है। इसमें लगभग 15 करोड़ के विकास कार्यों को हरी झंडी दी गई है। जिसमें पार्कों, लाइटों के साथ शहर के मुख्य बाजार की दुकानों को एक ही रंग से तैयार करके नई दिख दी जाएगी, जबकि शहर की सिक्योरिटी के लिए विभिन्न स्थानों पर 200 के करीब सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। वहीं पार्षदों के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि सोमवार को कुछ मजबूरी के चलते बैठक में कुछ देरी हुई है, लेकिन भविष्य में इसका ध्यान रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी