होम्योपैथिक कैंप में 213 मरीजों की जांच

मंगलवार को लगाए होम्योपैथिक मेडिकल चेकअप कैंप में 213 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां बांटी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:34 PM (IST)
होम्योपैथिक कैंप में 213 मरीजों की जांच
होम्योपैथिक कैंप में 213 मरीजों की जांच

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़

वार्ड नंबर 26 के पार्षद स्वर्गीय बख्शीश सिंह सुक्खी की याद में मंगलवार को लगाए होम्योपैथिक मेडिकल चेकअप कैंप में 213 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां बांटी गई। यंग ब्लड स्पोटर्स कल्चरल एंड वेलफेयर क्लब द्वारा गुरुद्वारा साहिब संगतपुरा में लगाए चेकअप कैंप का उद्घाटन हलका अमलोह के विधायक काका रणदीप सिंह के निजी सहायक राम कृष्ण भल्ला और नगर कौंसिल मंडी गोबिदगढ़ के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह प्रिस ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने बताया कि इस कैंप में सिविल अस्पताल मंडी गोबिदगढ़ के एचएमओ डाक्टर राजिदर कौर और होम्योपैथी के माहिर डाक्टरों द्वारा अपनी टीम के साथ मरीजों का मुफ्त चेकअप कर दवाएं दी। प्रधान जसबीर सिंह जस्सी व चेयरमैन लाल सिंह लाली ने बताया कि इस कैंप में एचआइवी 97 व शूगर के 120 लोगों की भी जांच की गई। अशोक शर्मा, पार्षद राजिदर बिट्टू, संजीव दत्ता, पूर्व पार्षद सुखविदर कौर, पार्षद विनीत बिट्टू, पार्षद रणधीर हैप्पी, मनदीप मंन्ना, राजेश भाटिया, प्रदीप कुमार, बलविदर वालिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी