नशे खिलाफ डैपो मुहिम का अहम योगदान : डीसी

पंजाब से नशे के अंत के लिए पंजाब सरकार द्वारा चलाई ड्रग एब्यूज प्रीवेंशन अफसर (डैपो) मुहिम के सार्थक परिणाम निकल रहे हैं और नशे की समस्या बड़े स्तर पर हल हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 04:28 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 04:28 PM (IST)
नशे खिलाफ डैपो मुहिम का अहम योगदान : डीसी
नशे खिलाफ डैपो मुहिम का अहम योगदान : डीसी

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : पंजाब से नशे के अंत के लिए पंजाब सरकार द्वारा चलाई ड्रग एब्यूज प्रीवेंशन अफसर (डैपो) मुहिम के सार्थक परिणाम निकल रहे हैं और नशे की समस्या बड़े स्तर पर हल हुई है। डीसी सुरभि मलिक ने बताया कि जिले में 2,790 सरकारी मुलाजिम डैपो रजिस्टर किए गए हैं। इसके तहत जहां डैपो बनने वालों को नशे खिलाफ जागरूक किया गया है वहीं आगे भी लोगों को नशे खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। डीसी मलिक ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नशा पीड़ितों का इलाज नशा छुड़ाओं केंद्रों व ओट क्लीनिक्स में निश्शुल्क किया जाता है। लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए विभिन्न जगहों पर आनलाइन सेमिनार करवाए जा रहे हैैं और वर्कशाप भी लगाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी